बुजुर्ग खुजा रहे दिमाग, बच्चे दे रहे मात

बुजुर्ग खुजा रहे दिमाग, बच्चे दे रहे मात
 

चेस इन लेकसिटी विंटर कप फीडे रेटिंग टूर्नामेंट के दूसरे दिन कोई चढ़ा तो कोई उतरा
 
बुजुर्ग खुजा रहे दिमाग, बच्चे दे रहे मात
तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग रखने वाले खिलाडिय़ों में भी उतार-चढ़ाव रहा। किसी ने अपनी पॉजिशन बरकरार रखी तो कोई ऊपर भी चढ़ा। देश के 27 राज्यों के 650 से अधिक शतरंज के शातिर शतरंज के इस कुंभ में दिमाग के घोड़े दौड़ा रहे हैं। सुबह-दोपहर में हो रहे मैच में हर खिलाड़ी अपनी रैंकिंग सुधारने की कोशिश में लगा हुआ है। यह टूर्नामेंट शुक्रवार तक चलेगा।

उदयपुर 19 दिसम्बर 2019। शतरंज की बिसात बिछी हो तो वहां छोटी-बड़ी उम्र की कोई बात नहीं होती, वहां सिर्फ बात होती है दिमाग की, जिसका दिमाग तेजी से सोचता है, उसी की चाल सफल हो जाती है और शह-मात के खेल में वह सिकंदर हो जाता है। ऐसा ही नजारा गुरुवार को यहां ऑर्बिट रिसॉर्ट में चल रहे चेस इन लेकसिटी विंटर कप फीडे रेटिंग टूर्नामेंट के दूसरे दिन नजर आया। यहां नन्हें शातिरों ने बुजुर्गों को भी मात दी तो कई नन्हें-मुन्नों ने बड़ों को दिमाग खुजाने पर मजबूर कर दिया।

तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग रखने वाले खिलाडिय़ों में भी उतार-चढ़ाव रहा। किसी ने अपनी पॉजिशन बरकरार रखी तो कोई ऊपर भी चढ़ा। देश के 27 राज्यों के 650 से अधिक शतरंज के शातिर शतरंज के इस कुंभ में दिमाग के घोड़े दौड़ा रहे हैं। सुबह-दोपहर में हो रहे मैच में हर खिलाड़ी अपनी रैंकिंग सुधारने की कोशिश में लगा हुआ है। यह टूर्नामेंट शुक्रवार तक चलेगा।

चेस इन लेकसिटी, बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपूताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ की मेजबानी में हो रहे इस टूर्नामेंट में बिलो 1600 रेटिंग वाले खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 11 लाख रुपये के नकद पुरस्कारों का वितरण होने वाला है।

चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि 3 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 11 लाख रुपये है। इसके प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमश: 1 लाख 11 हजार, 71 हजार, व 40 हजार रुपये है। इन पुरस्कारों सहित प्रथम तीस स्थानों पर आने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही फीडे रेटिंग 1200 से 1399 वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमश: 1 लाख 1 हजार, 60 हजार व 35 हजार रुपये है। इसमें प्रथम बीस स्थान पर आने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार फीडे रेटिंग 1000 से 1199 व अनरेटेड वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमश: 1 लाख, 55 हजार व 30 हजार रुपये है, इसमें प्रथम पन्द्रह स्थान पर आने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इनके साथ-साथ अंडर 5, 7, 9, 11, 13 और 15 आयु वर्ग व महिला, वेटरन वर्ग में भी नकद पुरस्कार रखे गए हैं। इसमें कुल 124 पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही प्रतियोगिता में टॉप 3 विद्यालयों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक पार्षद देवेन्द्र साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे प्रतियोगिता में फीडे रेटेड खिलाडिय़ों के साथ अनरेटेड खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं जो अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी फीडे रेटिंग को बढ़ाने आए हैं।

चेस इन लेकसिटी के विकास साहू ने बताया कि बुधवार को हुए कुछ प्रमुख मुकाबलों में मध्यप्रदेश के प्रखर गुप्ता ने तेलंगाना के कार्तिक एरिज को, तमिलनाडु के शैलेश आर ने उत्तरप्रदेश के राहुल तोमर को, दिल्ली के सत्यम प्रकाश ने पश्चिम बंगाल के प्रसांता मंडल को, तमिलनाडु के गोपीनाथ पी ने महाराष्ट्र के हर्ष गाडगे को, पश्चिम बंगाल के संजीब माली ने मध्यप्रदेश के दिव्य पाण्डे को, केरल के बाला गणेशन ने उदयपुर के आयुष लोढ़ा को, उदयपुर की दक्षिता कुमावत ने अनिरुद्ध खण्डेलवाल को, उदयपुर के सूरज साहू ने गुजरात के प्रिंस चिराग गांधी को हराया। 

कुछ मैच टाई भी रहे तो कुछ में सामने वाला खिलाड़ी अनुपस्थित भी रहा, तो कुछ को ‘बाई’ भी मिला। टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक महाराष्ट्र के अन्तरराष्ट्रीय निर्णायक स्वप्निल बंसोड़ व लेकसिटी के राजेन्द्र तेली हैं। टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को दोपहर बाद होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal