उदयपुर। राजस्थान रेकेटलोन की ओर से भारत में पहली बार फिल्ड क्लब मैदान पर आयोजित किये गये तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रेकेटलोन टुर्नामेन्ट का आज समापन हुआ। इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में विभिन्न वर्गो के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।
इण्डियन रेकेटलोन इण्डियन स्पोर्ट्स एसोसिएशनल के अध्यक्ष के.के.चीमा ने कहा कि टेबल टेनिस, बेडमिन्टन, स्क्वेश एवं लाॅन टेनिस खेल में महारत हासिल रखने वाला खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परिचय देकर अन्य युवाओं व युवकों को इस खेल में आगे आने हेतु प्रेरित किया। इसमें भाग लेने वाले हर खिलाड़ी ने चारों खेल खेले। अब तक यह टुर्नामेन्ट यूरोप जैसे देशों में ही खेले जाते रहे है। पहली बार भारत में खेला गया।
वर्ल्ड रेकेलोन के अध्यक्ष डंकन स्टाहल ने बताया कि इस टुर्नामेन्ट में देश की 3 महिला खिलाड़ी सहित 46 तथा विदेश के 11 कुल 57 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
राजसथान रेकेटलोन के उपाध्यक्ष दीपक भंसाली ने बताया कि महिला-पुरूष के अलग-अलग टुर्नामेन्ट हुए। जिसमें सभी ने एलीट, एडवान्स व एमेच्योर केटेगरी में खेल कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। इस टुर्नामेन्ट में स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी, हांगकांग, ब्रिटेन से खिलाड़ियों ने भाग लिया।
समापन समारोह में सीनियर 40 प्लस केटेगरी में मोनेश मशरूवाला व आशुतोष पेडणेकर प्रथम, सिद्धार्थ निवसरकार व रणजीत पाण्डे द्वितीय, महेश छाबरिया व संजीव कुमार तृतीय, आस्ट्रेलिया के पीटर सेविज व ब्रिटेन के बाॅब टिंक चतुर्थ रहे।
मेन्स एमेच्योर डबल्स में रणजीत पाण्डे व आशुतोष पेडणेकर प्रथम, बिश्वजीत पानिग्रही व गौरव रक्षित द्वितीय, केदार नादगोन्डे व सिद्धार्थ निवसरकार तृतीय, आकाश पेडणेकर व प्रशांत सेन चतुर्थ रहे। एडवान्स केटेगरी में जर्मनी के फे्रंक केलीबर प्रथम, होंगकोंग के यीन कियू केविन लियूंग द्वितीय, भारत के रक्षित गौरव तृतीय तथा होंगकोंग के हेई नाम ली चतुर्थ रही।
एलीट मिक्स डबल्स केटेगरी में सुश्मिता पानिग्रही व सिद्धार्थ नंदल प्रथम, पूजा शाह व आदित्य पारीख द्वितीय, भार्गवी मित्रा व प्रंशात सेन तृतीय रहे।
एलीट डबल्स में अभिनव कश्यप व सिद्धार्थ नंदल प्रथम, होंगकोंग के केविन हो चींग एनजी व आस्ट्रेलिया के लेईग सेन्डस द्वितीय, जर्मनी के फ्रेंक केलिबर व भारत के अमरेन्द्र श्रीवास्तव तृतीय रहे।
वूमन एलीट में पूजा शाह प्रथम, सुष्मिता पानिग्रही द्वितीय, भार्गवी मित्रा तृतीय रही। मेन्स एलीट में अभिनव कश्यप प्रथम, सिद्धार्थ नंदल द्वितीय, ब्रिटेन के पिर्स बोडेन तृतीय तथा अमरेन्दु श्रीवास्तव चतुर्थ रहे।
सभी को राजस्थान रेकेटलोन के अध्यक्ष मनीष मुर्डिया, सचिव विक्रमादित्य चौफला, कोषाध्यक्ष प्रशांत सेन सहित अनेक पदाधिकारियों ने पुरूस्कृत किया। समारोह में उमेश मनवानी, पंकज कनेरिया, राहुल शाह, संजीत चौहान सहित अनेक सहयोगियों को भी सम्मानित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal