उदयपुर ने महिला वर्ग में टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता वहीं पुरुष वर्ग में रही उप विजेता


उदयपुर ने महिला वर्ग में टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता वहीं पुरुष वर्ग में रही उप विजेता

राजस्थान राज्य सीनियर, जूनियर, सब जूनियर एवं मास्टर क्लासिक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता

 
udaipur team

प्रतियोगिता में सब जूनियर स्ट्रांग गर्ल का खिताब उदयपुर की माही चौहान को दिया

राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ एवं जिला पावरलिफ्टिंग संघ के तत्वाधान में गुरु गोविंद सिंह स्कूल सभागार में राजस्थान राज्य सीनियर, जूनियर, सब जूनियर एवं मास्टर क्लासिक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ, प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में राज्य टीम चैंपियनशिप का खिताब जयपुर ने जीता l तो वही उपविजेता उदयपुर की टीम रही तथा महिला वर्ग में उदयपुर की टीम ने टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता l जबकि अलवर टीम उप विजेता रही l

प्रतियोगिता में सब जूनियर स्ट्रांग गर्ल का खिताब उदयपुर की माही चौहान को दिया गया, जूनियर स्ट्रांग वूमेन बीकानेर की नर्मदा सेन को दिया गया, वहीं सीनियर स्ट्रांग वूमेन जयपुर की अनुराधा कुमावत को दिया गयाl जबकि सब जूनियर स्ट्रांग बॉय धौलपुर के हर्ष त्यागी बने, जूनियर स्ट्रांग मैन का अवार्ड धौलपुर के आकाश शर्मा को दिया गयाl सीनियर स्ट्रांग मैन ऑफ राजस्थान का खिताब श्रीगंगानगर के सुमित कुमार को दिया गया।

 जानकारी देते हुए राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सुखाड़िया विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर अमेरिका सिंह थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि अर्नाल्ड जिम की डायरेक्टर बिंदु शर्मा, अर्चना ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री की डायरेक्टर नेहा पालीवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुखलाल साहू थे l प्रारंभ में अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गयाl

कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के राजेंद्र सेन ने किया प्रतियोगिता प्रतिवेदन एवं स्वागत उद्बोधन राजस्थान राज्य संघ के सचिव विनोद साहू ने ज्ञापित किया l धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक भूषण प्रकाश श्रीमाली ने किया l इस अवसर पर पावरलिफ्टिंग इंडिया के आए राष्ट्रीय निर्णायक उत्तर प्रदेश के हरदीप सिंह, मध्य प्रदेश के योगेंद्र हार्डिया, रमेश नामदेव,उदयपुर के ऑफिशियल हर्ष सुवालका, भूपेंद्र व्यास, कमलेश गुर्जर,दिव्यांश सोनी, गौरव साहू आदि कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया तथा राज्य संघ की ओर से इनका भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गयाl

प्रतियोगिता के रिजल्ट इस प्रकार है।

पुरुष जूनियर 53 किलो भार वर्ग में प्रथम देवेन्द्र व्यास, द्वितीय अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू तथा तृतीय चेतन चौहान 59 किलो भार वर्ग में प्रथम वसीम अकरम, द्वितीय रविन्द्र शर्मा तथा तृतीय निशांत कुमार शर्मा 66 किलो भार वर्ग में प्रथम दीपेंद्र गुर्जर, द्वितीय यतिक व्यास तथा तृतीय कुलदीप सिंह 74 किलो भार वर्ग में आदर्श तंवर प्रथम तथा 83 किलो भार वर्ग में धौलपुर के आकाश शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता, 93 किलो भार वर्ग में रितांशु खन्ना ने प्रथम स्थान लिया तो 105 किलो भार वर्ग में उदयपुर के मनन वत्स ने सोने पर कब्जा किया, 120 किलो भार वर्ग में शोयब मुन्दौरी ने तथा 120 किलो से अधिक भार वर्ग में उदयपुर के दीपक डांगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

जूनियर महिला वर्ग में 47 किलो भार वर्ग में उदयपुर की प्रियंका वैष्णव प्रथम तथा जोधपुर की रितिका प्रजापत द्वितीय रहे, 52 किलो भार वर्ग में बीकानेर की नर्मदा सेन प्रथम सीमा कुंतल द्वितीय किरण भाई गुज्जर तृतीय स्थान पर रहे, 57 किलो के 12 वर्ग में रूशाली पांडे प्रथम उदयपुर की सरोज चौधरी दूसरे स्थान पर तथा रिंकू रावत तीसरे स्थान पर रही 63 किलो भार वर्ग में जया जैन प्रथम भाग्यश्री द्वितीय मोनिका कुमारी तृतीय 76 किलो भार वर्ग में सोनिया पालीवाल प्रथम तथा 84 किलो भार वर्ग में आकांक्षा मेघवानी प्रथम मिताली श्रीमाली द्वितीय स्थान पर रहे तो वहीं 84 किलो से अधिक भार वर्ग में तृप्ति गुप्ता प्रथम सुरभि बैरागी द्वितीय स्थान पर रहे सीनियर पुरुष वर्ग में 59 किलो भार वर्ग में देवेंद्र व्यास प्रथम रविंद्र शर्मा द्वितीय।

उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू तृतीय स्थान पर रहे 66 किलो भार वर्ग में विजय कुमार कुमावत प्रथम तथा उदयपुर के यतिक व्यास दतिया स्थान पर रहे 74 किलो भार वर्ग में आदर्श तंवर प्रथम स्थान पर करण सिंह द्वितीय स्थान पर तथा सोनू माली तृतीय स्थान पर रहे तो वहीं 83 किलो भार वर्ग में सुनील गुजराती को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा कोहिनूर मीणा वित्तीय एवं राहुल सिंह तोमर तृतीय स्थान पर रहे 93 किलो भार वर्ग में सुमित कुमार प्रथम रितेश खन्ना द्वितीय देवेंद्र सांचौरा तृतीय 105 किलो भार वर्ग में हरदीप सिंह प्रथम मनोज कुमार द्वितीय तथा धर्मेंद्र कुमार चौधरी तृतीय स्थान पर रहे 120 किलो भार वर्ग में धर्मवीर सिंह प्रथम अमृतपाल सिंह द्वितीय तथा अभिलाष शर्मा तृतीय स्थान पर रहे 120 किलो से अधिक भार वर्ग में उदयपुर के दीपक डांगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

 वही श्रीगंगानगर के मनप्रीत सिंह द्वितीय स्थान पर रहे तथा उदयपुर पुरुष वर्ग के कप्तान कमलेश गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर महिलाओं के 47 किलो भार वर्ग में अनुराधा कुमावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो नीतू खत्री दूसरे स्थान पर रही, 52 किलो भारवर्ग में नर्बदा सेन प्रथम रिंकी चौधरी द्वितीय तथा किरण बाई गुर्जर तृतीय स्थान पर रहे, 57 किलो भारवर्ग में रुषाली पांडे प्रथम अंशु वर्मा द्वितीय सरोज चौधरी तीसरे स्थान पर रही, 63 किलो भारवर्ग में खुशबू सोलंकी प्रथम जया जैन द्वितीय भाग्यश्री तृतीय 69 किलो भारवर्ग में पूजा जोशी प्रथम नेहा दुनिवाल द्वितीय पायल नलवाया तृतीय 76 किलो सीनियर महिला भारवर्ग में ओम कंवर प्रथम तथा उदयपुर की अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी तथा उदयपुर महिला टीम की कप्तान राजकुमारी यादव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

उदयपुर की ही सोनिया पालीवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 84 किलो भारवर्ग में सृष्टि चौहान प्रथम आकांक्षा मेघवानी द्वितीय तथा उदयपुर की ब्रह्मपाल छाबड़ा ने कांस्य पदक जीता, 84 किलो से अधिक भारवर्ग में जोधपुर की मनीषा प्रजापत प्रथम तथा अजमेर की पूजा कुमारी दूसरे स्थान पर रही। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal