उदयपुर 10 अप्रैल 2025। जिला शतरंज संघ उदयपुर व वर्धमान चेस अकैडमी द्वारा आयोजित जिला अंडर-11 चयन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सैक्टर-3 हिरणमगरी स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 50 से अधिक नन्हे मुन्ने प्रतिभागियों ने अपना मानसिक कौशल का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य हनुमान प्रसाद ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया व खिलाड़ियो को शुभकामनाएँ दी। विशिष्ट अतिथि उप-प्राचार्य रंजन विजय थी। प्रतियोगिता के पहले दिन प्रतियोगिता के 3 चक्र समाप्त हुए।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रोहित लोढ़ा ने बताया कि ओपन वर्ग के शीर्ष बोर्ड पर 3 अंकों के साथ सुज्योत काले, लव अग्रवाल (रेटिंग 1520) व येधांत चित्तोड़ा ने ख़िताब की दौड़ में सबसे आगे हैं। इसी क्रम में 2.5 अंकों के साथ अगस्त्य लोढ़ा व श्रेयान गुप्ता चौथे व पाँचवे स्थान पर हैं। वियांश भटनागर (1453), पुरंजय चौधरी, तेजस मिश्रा, येक्षित चितौड़ा, ख़ुशल हार्मोर, रिधान जैन, धैर्य पगाड़िया, देव मिश्रा, प्रियांशु नायक, रुद्रांश नायक 2-2 अंकों के साथ अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
बालिका वर्ग में भी मुकाबले बेहद रोचक रहे। शीर्ष बोर्ड पर वीरा संतोष कागे और खुश्मिता पालीवाल के बीच हुआ मुकाबला ड्रॉ रहा, जिससे दोनों की झोली में अब 2.5 अंक हैं। लोरिषा कोठारी (1488) ने गौरवी कोठारी को हराया और खुशी पगारिया ने जियान्शी जैन पर जीत दर्ज की। प्रतियोगिता की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी विहाना कोठारी (1598) ने आकृति मोटापोथुला को हराकर जोरदार वापसी की। मानन्या चौधरी ने हृद्यान्शी दीक्षित को पराजित किया, जबकि जेस्वी चौबीसा (1418) ने प्रिशा कटारिया को मात दी। लुभानी जैन ने लिथिषा शर्मा को हराकर अपना पहला मैच जीता, और विहाना गोखरू ने वृद्धि वलेचा पर जीत दर्ज की।
बालिका वर्ग में वीरा कागे, खुश्मिता पालीवाल, लोरिषा कोठारी, गौरवी कोठारी, विहाना कोठारी, जेस्वी चौबीसा, खुशी पगारिया, मानन्या चौधरी और अन्य प्रतिभाशाली बालिकाओं का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
प्रतियोगिता में उप -निर्णायक मोनिल ने बताया कि प्रतियोगिता के आख़िरी 2 चक्र शुक्रवार को खेले जाएँगे और उसके बाद पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal