उदयपुर 9 मई 2024 । ज़िला शतरंज संघ, चैम्पियंस चेस एकेडमी व चौधरी चेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में तथा अरावली माईन्स एंड मिनरल्स (अरावली ग्रुप ऑफ़ इंडिया) के व रॉकवुड्स हाई स्कूल के सहयोग से उदयपुर ज़िला अंडर-17 शतरंज चयन प्रतियोगिता 11 व 12 मई को रॉकवुड्स हाई स्कूल, चित्रकूट नगर, उदयपुर में आयोजित की जा रही हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उदयपुर ज़िला शतरंज संघ की वेबसाइट व लाइव चेस डॉट इन (livechess.in) वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता हैं, अथवा ज़िला शतरंज संघ, उदयपुर से संपर्क करके भी प्रतियोगिता में प्रविष्टि जमा करवाई जा सकती हैं।
प्रतियोगिया का प्रवेश शुल्क 300 रुपये रखा गया हैं तथा राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 50 रुपये प्रविष्टि शुल्क हैं। विशेष श्रेणी (बीपीएल, आरटीई प्रवेश, आश्रित, एकल मदर चाइल्ड, दिव्यांग) श्रेणी के लिये प्रतियोगिता में निःशुल्क प्रवेश हैं।
यदि कोई खिलाड़ी किसी और अन्य आर्थिक कारणों से प्रवेश शुल्क ना दे पाए तो उसके लिये ज़िला संघ से प्रार्थना पत्र देकर निःशुल्क प्रवेश पा सकते हैं। ज़िला संघ के अनुसार इस प्रतियोगिता से चुने गये खिलाड़ी उदयपुर में ही होने वाली राज्य स्तरीय अंडर 17 प्रतियोगिता में उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal