ज़िला स्तरीय सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन
संत श्री बाबूदास क्लब बना विजेता
उदयपुर 28 अक्टूबर 2025। उदयपुर ज़िला वॉलीबाल संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय महिला एवं पुरुष ज़िला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ। फाइनल मुकाबले में संत श्री बाबूदास क्लब ने खिताब अपने नाम किया।
संघ के सचिव हेमराज सोनवाल ने बताया कि फाइनल मुकाबले में संत श्री बाबूदास क्लब ने पहले दो सेट अपने पक्ष में किये, बजरंग क्लब नें मैच में वापसी करते हुवे दो दो सेट बराबर कर दिये। पांचवे सेट में बाबूदास के कुंदन पटेल, हर्ष चाँवरिया, साहिल कल्याना, रोहन दया, जतिन व गोपाल डांगी के बेहतरीन तालमेल से बाबूदास क्लब विजेता बना। बजरंग क्लब से लक्ष्मीलाल जाट, कमलेश, गजेंद्र, प्रिंस ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए आखिर अंक तक बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया। बाबूदास क्लब के हर्ष चाँवरिया को बेस्ट प्लेयर दिया गया।
प्रतियोगिता के समापन पर अथिति अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेन्द्र सिंह राठौड़, जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल, कैलाश चौधरी, एसबीआईओ के रीजनल सेक्टरी, धर्मवीर भाटिया, डिप्टी रीजनल सेक्टरी निर्मल उपाध्याय आदि ने विजेता -उपविजेता और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मुकेश जैन, तुषार मेहता, समाजसेवी रोशन सुथार, सलूम्बर खेल अधिकारी अशोक चौधरी, देवीलाल पालीवाल, अजय मोगरा, ललित भंडारी, शकील हुसैन, हरिकिशन सुथार, विनोद राठौड़, मुकेश कुमावत, मोहन कल्याना, यशपाल खींची, अनुभव कोदली अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
