उदयपुर की छात्राओं ने क्रिकेट में जीता स्वर्ण पदक


उदयपुर की छात्राओं ने क्रिकेट में जीता स्वर्ण पदक

बीकानेर को 8 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया

 
cricket

उदयपुर 8 अक्टूबर 2025 । बालोतरा बाड़मेर में संपन्न हुई 69वीं राज्य स्तरीय 19 वर्ष विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में उदयपुर ने बीकानेर को 8 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

उदयपुर टीम की प्रशिक्षक कोमल सोनी के अनुसार बीकानेर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन उदयपुर के गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के समक्ष निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। उदयपुर की ओर से यशोदा गमेती ने शानदार ने किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 5 रन देकर दो विकेट लिए। डाली गमेती, अनिता डांगी व प्रियांशी चौधरी के हिस्से में एक-एक विकेट आया शेष खिलाड़ी रन आउट हुए। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए उदयपुर ने प्रियांशी चौधरी के नाबाद 52 एवं भव्या सिसोदिया के 22 व प्रियांशी जैन के 20 रनों की बदौलत दो ओवर शेष रहते 8 विकेट से जीत का सेहरा अपने सर बांधा। 

उदयपुर की बेटियों की शानदार जीत पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक लोकेश भारती, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल, वरिष्ठ प्रशिक्षक महेंद्र पाल सिंह, नीरज बत्रा, कैलाश मीणा,भरतसिंह, महंत भारत भूषण जोशी,गणपत सिंह झाला, ताहिर खान, निमत मेनारिया, लक्ष्मी मीणा, लीला लक्षकार आदि ने खुशी जाहिर करते हुए बधाइयां प्रेषित की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal