उदयपुर 15 फरवरी 2025 । ओकीनावा जापान में 20 से 23 फरवरी,2025 तक आयोजित होने वाली एशियन यूथ लैक्रोज़ चौंपियनशिप में राजस्थान से उदयपुर के मोहनलाल गमेती, खुमाराम गमेती एवं प्रणय त्रिपाठी का चयन भारतीय टीम में हुआ है।
प्रशिक्षक नीरज बत्रा के अनुसार आगरा में फेडरेशन कप एवं उदयपुर में संपन्न हुई द्वितीय राष्ट्रीय सीनियर लैक्रोज़ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उक्त खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में हुआ है।
दोनों ही प्रतियोगिताओं में राजस्थान ने स्वर्ण पदक जीता है। तीनों ही खिलाड़ियों को राजस्थान स्टेट माइन्स एंड मिनिरल्स लिमिटेड उदयपुर ने प्रायोजित किया है। मोहनलाल गमेती व खुमाराम गमेती जनार्दन राय नागर, राजस्थान विद्यापीठ के छात्र एवं उदयपुर के आदिवासी अंचल धार ग्राम के निवासी हैं।
आदिवासी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, गोगुंदा विधायक प्रताप लाल भील, उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता, प्रमोटर राजस्थान माइन्स एंड मिनिरल्स लिमिटेड उदयपुर के निदेशक भगवती प्रसाद कलाल, अधिकारी बी एस पत्राबत, भावना शर्मा, राहुल कोतवाल, जेएनआर राजस्थान विद्यापीठ के वाइस चांसलर प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत, राजस्थान लेक्रोज संघ के अध्यक्ष अशोक परनामी, शहजाद खान, जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल आदि ने प्रसन्नता जाहिर कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
-
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal