उदयपुर 7 अक्टूबर 2025। सीकर में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली खिलाड़ी मितांश साहू ने शानदार खेल कौशल और रणनीतिक समझ का प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान अर्जित किया। उन्होंने कुल 7 अंक हासिल किए और उनका परफॉर्मेंस रेटिंग 1840 रही, जो उनकी गहन तैयारी और निरंतर अभ्यास का प्रमाण है।
इस उपलब्धि के आधार पर मितांश का चयन प्रतिष्ठित नेशनल SGF) शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो देशभर के श्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में मितांश ने कई जिलों और नामी विद्यालयों के शीर्ष खिलाड़ियों को मात देकर अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाया।
मितांश साहू शहर के MDS पब्लिक स्कूल के छात्र है। विद्यालय के निदेशक डॉ. शैलेंद्र सोमाणी ने मितांश की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा, “मितांश ने अपनी मेहनत, लगन और एकाग्रता से विद्यालय और उदयपुर का नाम गौरवान्वित किया है। हमें विश्वास है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी वह शानदार प्रदर्शन करेंगे और नई ऊँचाइयाँ छुएँगे।
इस अवसर पर चेस इन लेकसिटी के मुख्य संरक्षक तुषार मेहता, राजस्थान राज्य शतरंज के उपाध्यक्ष राजेंद्र तेली, अध्यक्ष चेस इन लेकसिटी राजीव भारद्वाज , निलेश कुमावत, मनीष चंडालिया, राजस्थान राज्य शतरंज कार्यकारिणी सदस्य एवं शतरंज प्रशिक्षक विकास साहू एवं कुशाल पटेल, भावेश पण्डियार एवं समस्त लेकसिटी सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal