पुणे में चल रही 5 दिवसीय राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज उदयपुर के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 2 रजत व 3 कांस्य पदक जीत कर जोरदार प्रदर्शन किया। उदयपुर एसोसिएशन के सचिव पंकज चौधरी ने बताया कि अंतिम दिन के मुकाबलों में फाइनल में हर्ष जैन व अनमोल खत्री ने कर्नाटक उत्तराखंड के खिलाड़ियों के खिलाफ एक तरफ खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
इसी प्रकार हर्षी जैन व हर्ष जैन ने किक बॉक्सिंग के म्यूजिकल फॉर्म इवेंट में स्वर्ण पदक जीत स्वर्ण पदको की संख्या में इजाफा किया। अन्य मुकाबलों में भावेश चौधरी व दिविज सोलंकी को अपने फाइनल मुकाबलों में अप्रत्याशित हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
इसी प्रकार दिशान खण्डेलवाल, पूर्वा श्रीमाली व हर्षी जैन ने कांस्य पदक जीत राज्य का नाम रोशन किया। उदयपुर टीम के खिलाड़ियों ने कुल 9 पदकों पर कब्जा किया। राजस्थान टीम जूनियर वर्ग में रनर अप रही।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal