उदयपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट 15 से शिकारबाड़ी में


उदयपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट 15 से शिकारबाड़ी में

13 दिवसीय डे-नाईट क्रिकेट 

 
Udaipur Premier League

उदयपुर 12 अक्टूबर 2024 । एमवीपी इवेन्ट्स प्रा. लि. की ओर से शहर में पहली बार नॉन प्रोफेशनल्स के लिये 13 दिवसीय डे-नाईट उदयपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 15 अक्टूबर से शिकारबाडी में आयोजित होगी।

एमवीपी इवेन्ट्स के प्रतीक परिहार ने यह प्रतियोगिता शहर के क्लबों एवं अन्य स्थानों पर शॉकियाना तौर पर खेलने वाले खिलाड़ियों के लिये है । प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें भाग लेगी जिसमें से 9 टीमें चेतक स्टालियन, महाराणा किंग्स, गणगौर वॉरीयर्स, पिछोला पैंथर्स, लेक टाईटन्स, अरावली एवेन्जर्स, हल्दीघाटी योद्वाज, मेवाड़ लिजेन्ड एवं पैलेस नाईट्स तथा 1 टीम चिकित्सकों की होगी ।

अनिरुद्ध साँखला ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिदिन 3-3 मैच 20-20 ओवर के खेले जायेंगे। इसके मुख्य स्पोन्सर वन्डर सीमेंट एवं को-स्पोन्सर आदित्य रियल एस्टेट है। इस प्रतियोगिता में 25 वर्ष के युवा से लेकर 55 वर्ष तक के प्रौढ़ भाग लेंगे। इसका यू-ट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण होगा।

मैच मे प्रतिदिन फिजियोथैरेपिस्ट की सेवायें हर समय उपलब्ध होगी। इसके अलावा बॉक्स में थर्ड अम्पायर एवं लाईव कैमरा की भी सुविधायें उपलब्ध रहेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal