हनुमानगढ़ मे सम्पन्न हुवी राज्य स्तरीय सब जूनियर फुटबॉल चेम्पियनशिप मे जिला फूटबाल संघ उदयपुर ने बीकानेर को 3-0 से परास्त कर चेम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
जिला फूटबाल संघ उदयपुर के सचिव श्री शकील अहमद ने बताया की 26 से 30 मई तक खेली गई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे उदयपुर ने अपने प्रथम मेच मे बूंदी को 15-0 से, क्वाटर फाइनल मे बारां को 2-0 से, सेमीफाइनल मे अजमेर को 1-0 से तथा फाइनल मे बीकानेर को 3-0 से हरा कर सब जूनियर 2023 का खिताब जीता । उदयपुर टीम की मज़बूत रक्षापंक्ति के कारण उदयपुर टीम पर कोई गोल नही हुआ। प्रतियोगिता मे यश ने सर्वाधिक 7 गोल किये । प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उदयपुर के महेंद्र टूड़ु, बेस्ट गोल कीपर राहुल कालबेलिया, तथा बेस्ट डिफेंडर लिपू मुर्मू को घोषित किया।
उदयपुर टीम इस प्रकार हे , उमेश मीणा (प्रथम) कप्तान , राहुल कालबेलिया (गोल कीपर) , विहान पुरोहित , अली असद आर.जी., लक्ष्य मोगरा, कृष्णा भानू प्रताप सिंह, उमेश मीणा (द्वितीय)अजय मीणा, प्रवीण मीणा, यश, महेन्द्र, लिपू मुर्मू, प्रदीप मीणा, महेश मीणा, तरनजीत सिंह, बलदेव मीणा, तथा पुनीत लक्ष्कार, टीम मेनेजर फ़िरोज खान टीम कोच माँगी लाल मीणा सहायक कोच राजेन्द्र मीणा थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal