अजमेर डिस्कॉम विभागीय खेलकूद मे उदयपुर उपविजेता रहा


अजमेर डिस्कॉम विभागीय खेलकूद मे उदयपुर उपविजेता रहा

उदयपुर से इस प्रतियोगिता में 34 पुरुष व 6 महिला खिलाड़ी गए थे
 
अजमेर डिस्कॉम

उदयपुर 16 जनवरी 2024। 12 से 15 जनवरी 2024 नागौर में अजमेर डिस्कॉम (Ajmer Discom) विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ।

सीकर, झुंझुनूं, नागौर, बांसवाड़ा समेत बीस जिले के दल ने इसमें भाग लिया। टेबल टेनिस फाइनल मुकाबला डुंगरपुर तथा उदयपुर के मध्य रहा जिसमें हर अंक के लिए कड़ा संघर्ष हुआ।

राहुल सिंह भाटी, शिवदान सिंह राणावत व राहुल सरसिया (उदयपुर दल) ने राजसमंद, आयोजक नागौर, भीलवाड़ा को एक तरफा हराया। फाइनल में उदयपुर उपविजेता रहा। उदयपुर से इस प्रतियोगिता में 34 पुरुष व 6 महिला खिलाड़ी गए थे। दल के सदस्य विकास कुमार को 4०० मीटर दौड़ में पहला स्थान मिला।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में मंत्री डॉ मंजु बाघमार थी, राज उजास की ओर से भेरुलाल डांगी, फतहलाल कुम्हार, आजाद मोहम्मद ने आयोजक अधीक्षक अभियंता एफ आर मीणा तथा प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण को कर्मचारियों में सहयोग तथा खेल भावना प्रोत्साहन हेतू स्मृति चिन्ह भेंट कर सफल आयोजन पर आभार ज्ञापित किया।

वहीं आज उदयपुर में अधीक्षण अभियंता मीटर्स भवानी शंकर शर्मा ने दल के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal