उदयपुर की शौर्या जैन बनी एशियन यूथ गेम्स में कैमल राइडिंग टीम की कोच


उदयपुर की शौर्या जैन बनी एशियन यूथ गेम्स में कैमल राइडिंग टीम की कोच

जानिए शौर्या जैन का सफर और उपलब्धियां।

 
Shaurya Jain

उदयपुर 9 अक्टूबर 2025। बहरीन में 22 से 31 अक्टूबर 2025 को आयोजित तीसरे एशियन यूथ गेम्स में उदयपुर की शौर्या जैन को भारत की ओर से भाग लेने वाली कैमल राइडिंग टीम का कोच नियुक्त किया गया है।

इन खेलों में भारत की ओर से 21 विभिन्न स्पर्धाओं मे 223 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। कैमल राइडिंग को पहली बार इन खेलों में शामिल किया गया है और भारतीय टीम इसमें भाग ले रही है।

इससे पूर्व एशियाई कैमल रेसिंग फेडरेशन द्वारा 8 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक UAE की राजधानी अबू धाबी में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर टीम को वहां के ऊंटों के साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके पश्चात भारतीय टीम बहरीन रवाना होगी। 

शौर्या जैन दो बार जूनियर एवं दो बार सीनियर घुड़सवारी की टेंट पैगिंग स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले चुकी है एवं कई अन्य स्पर्धाओं में अनेक मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने कैमल राइडिंग हेतु विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

आपको बता दे कि बहरीन की राजधानी मनामा में आयोजित इन खेलों में पूरे एशियाई रीजन से 4250 एथलीट और 700 कोच भाग ले रहे हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal