राज्य सॉफ्ट टेनिस में उदयपुर को 4 रजत और 2 कांस्य पदक


राज्य सॉफ्ट टेनिस में उदयपुर को 4 रजत और 2 कांस्य पदक

9वीं राज्य स्तरीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता

 
Soft Tennis

उदयपुर 11 अक्टूबर 2025। राजस्थान सॉफ्ट टेनिस संघ और चूरू ज़िला सॉफ्ट टेनिस संघ के संयुक्त तत्वावधान में रतनगढ, चूरु में संपन्न हुई। 9वीं राज्यस्तरीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में उदयपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार रजत एवं तीन कांस्य पदक अपने नाम किये।

उदयपुर सॉफ्ट टेनिस संघ की सचिन भावना बत्रा के अनुसार दलीय स्पर्धा में खेमराज गमेती, मोहनलाल गमेती, हर्षित वैष्णव, निशांत नागदा, सक्षम व वैदिक शर्मा की उदयपुर टीम ने पिछली विजेता जयपुर, हनुमानगढ़,  कोटपूतली, बारां, कोटा व श्रीगंगानगर को पराजित कर रजत पदक जीता, स्वर्ण चूरू के नाम रहा। 

महिला वर्ग में संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद उदयपुर ने कांस्य पदक जीता। टीम में दृष्टि श्रीमाली, रक्षा वैष्णव, चंदा गमेती, डिंपल गमेती, रिजवाना व पुष्पलता सोनी तथा टीम मैनेजर मनोज श्रीमाली सम्मिलित थे। 

व्यक्तिगत मुकाबलों में पुरुष एकल में खेमराज गमेती एवं महिला वर्ग में दृष्टि श्रीमाली ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। वहीं महिला युगल में भी चंदा व डिंपल गमेती की बहनों की जोड़ी ने शानदार जुगलबंदी का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। पुरुष युगल मुकाबले में हर्षित वैष्णव एवं निशांत नागदा ने कांस्य जीता। 

उदयपुर सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ियों की शानदार सफलता पर उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, कश्ती फाउंडेशन की श्रद्धा मुर्ड़िया, ज़िला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल रोकवुड स्कूल के निदेशक दीपक शर्मा, सेंट ग्रेगोरियस स्कूल प्रधानाचार्य सुभा घोष, राउमावि धार  प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्यनारायण सुथार, राजस्थान सॉफ्ट टेनिस संघ के संयुक्त सचिव नीरज बत्रा ने खुशी जाहिर कर बधाइयां दी। प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग में कुल 18 जिलों के 220 खिलाडियो ने भाग लेकर अपने उतकृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। राज्य संघ के सचिव अरविन्द कुमार टिक्कीवाल ने प्रतियोगिता में उपस्थित अतिथियों, पदाधिकारी, खिलाडियों व प्रशिक्षकों का स्वागत कर अभिनंदन किया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal