अंडर19 छात्राओं की राष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी उदयपुर को


अंडर19 छात्राओं की राष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी उदयपुर को

जनवरी 2025 में होने वाले आयोजन को लेकर प्रथम बैठक हुई

 
U19 Girl's cricket

उदयपुर 14 नवंबर 2024। 68वी 19 वर्षीय आयु वर्ग की विद्यालयी छात्रा राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुंदरवास के तत्वाधान में किया जाएगा । जनवरी 2025 में आयोजित  होने वाली की प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर प्रथम बैठक आज आयोजक स्कूल में हुई । 

शिक्षा विभाग के अधीन होने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर की छात्राओं की क्रिकेट टीमें भाग लेगी। विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह रावत ने बताया लगभग हर राज्य से छात्राएं इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी। 

प्रधानाचार्य डॉक्टर आशुतोष तुली ने बताया कि इस राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों के लिए प्रथम बैठक विद्यालय में आज गुरुवार को आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डॉ लोकेश भारती ने की। बैठक में आवास, क्रिकेट मैदान , परिवहन ,भोजन, मेडिकल व्यवस्था, भामाशाह से संपर्क, आयोजन की स्मारिका बनाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।  

लोकेश भारती ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के अध्यक्ष जिला कलेक्टर उदयपुर रहेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक नौनिहाल सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा, उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद लक्ष्मण लाल सालवी, कोर कमेटी के सदस्य के रूप में दीपक गौड, रेनू शर्मा, संजय बडाला तथा चेतन पानेरी थे। 

बैठक में जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गिर्वा कुंजबिहारी भारद्वाज भी उपस्थित थे। साथ ही राष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजन में विभिन्न कमेटियों के लिए दिलीप सिंह शक्तावत, विनोद गदिया, जय प्रकाश भावसार शारीरिक शिक्षक के रूप में तथा विधायक प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर आशुतोष दाधीच, शंकर लाल सालवी, उप प्रधानाचार्य प्रीति राठौड़, चिराग आमेटा, संजय पांड्या, हुक्मीचंद मेनारिया तथा गोपाल लोहार उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal