उदयपुर। हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 25-27 अगस्त तक आयोजित की गई अखिल भारतीय कराटे चैंपियनशिप में राजस्थान टीम ने 2 गोल्ड सहित 4 पदक जीतें।
राजस्थान की टीम की ओर से चैंम्पियनशिप में जज और रेफरी सेमिनार में सेंसई विक्रम सहगल ने भाग लिया और ए ग्रेड प्रमाणन (केआईए) प्राप्त किया, विधान को ब्लैक बेल्ट (शोडन) मिला। चैम्पियनशीप में आदि अरोरा व कायरा राणा ने कुमाइट स्पर्धा में गोल्ड तथा कायरा राणा व यश अरोड़ा ने काटा स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal