उदयपुर 23 जून 2025। जयपुर के मानसरोवर में चली तीन दिवसीय 6 ठीं राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता आज सम्पन्न हुई। तीसरे व अंतिम दिन उदयपुर के खिलाड़ियों के जोरदार प्रदर्शन के कारण टीम ने 128 पॉइन्ट अर्जित कर प्रतियोगिता में पहले स्थान पर,दूसरे स्थान पर राजसमन्द एवं तृतीय स्थान पर झूंझूनू की टीम रही। उदयपुर की टीम ने 31 गोल्ड, 10 सिल्वर व 6 ब्रॉन्ज़ सहित कुल 47 मेडल जीतें।
उदयपुर जिला किक बॉक्सिंग संघ के सचिव पंकज चौधरी ने बताया कि तीसरे व अंतिम दिन दूसरे दिन 7-9 वर्ष आयु वर्ग में जयांश मेनारिया, अक्षय चौधरी, लक्षिता सालवी ने गोल्ड, हेमांग गायरी व कृष्णा असवानी ने सिल्वर,10-12 वर्ष के आयु वर्ग में सक्षम नागदा, रीया पटेल ने गोल्ड,कनिष्का अग्रवाल, विहाना मेनारिया ने 2-2 गोल्ड,पूर्वांशी शर्मा ने सिल्वर, तनिश सुरेचा, मर्यादा पण्ड्या ने ब्रॉन्ज जीता।
13-15 वर्ष आुय वर्ग में दिशान खण्डेवाल व हिमांगी शाह ने 2-2 गोल्ड, रीया असवानी ने गोल्ड व सिल्वर,जानवी मेनारिया व नेत्र श्रीमाली ने गोल्ड, अनन्या मीणा, हर्षिता पटेल, अक्षिता वर्मा ने सिल्वर,16-18 वर्ष आयु वर्ग में मनन खण्डेलवाल, पुनीत मेनारिया ने गोल्ड,भावना कलाल ने सिल्वर, राजवीर सिंह देवड़ा ने गोल्ड, 19-40 वर्ष आयु वर्ग में शुभम कुमावत ने गोल्ड व ब्रॉन्ज जीता।
करण मेनारिया, बान्सी पारगी, हिमांशु मेहता ने गोल्ड, दिविज सोलंकी व पूर्वा श्रीमाली ने 2-2 गोल्ड, करणसिंह कीतावत ने सिल्वर, निलाक्ष गायरी ने ब्रॉन्ज़, कुणाल यादव ने सिल्वर,10-12 वर्ष आयु वर्ग में राजवीर मीणा, हरी रावल ने गोल्ड,प्रथम साहू व शुभ शर्मा ने ब्रॉन्ज़, 17-18 वर्ष आयु वर्ग में भावेश चौधरी व देवांशी जैन ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर राज्य में उदयपुर का नाम रोशन किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal