उदयपुर की वन्या शुक्ला का MPCA अंडर-15 क्रिकेट टीम में चयन

वन्या इससे पहले अंडर 17 SGFI भी खेली है
 | 

उदयपुर 13 जनवरी 2026। महाराणा प्रताप खेलगांव, उदयपुर की वन्या शुक्ला का मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) की अंडर-15 टीम में चयन हुआ है।  

कोच शाहरुख खान ने बताया कि यह वन्या लिए एक बड़ा अवसर है। वन्या इससे पहले अंडर 17 SGFI भी खेली है। ज़िला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने निरंतरता और वन्या की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया। 

वान्या केवी स्कूल की नियमित छात्रा है। केवी न 1 के प्रिंसिपल राजेश्वर सिंह, वाइस प्रिंसिपल ए एच खान और शारीरिक शिक्षक आर सी गुर्जर ने वन्या को बधाई दी। वन्या के पिता मुकेश शुक्ला CISF उदयपुर में कार्यरत हैं और वो अपनी दोनों बेटियों को क्रिकेट खेलने के लिए रोजाना खेलगांव ले कर आते हैं। 

CISF के डिप्टी कमांडेंट शुभास समोता ने भी वन्या को बधाई दी। खेलगांव के सभी कोचेस और खिलाड़ियों ने वन्या को बधाई दी । वान्या ने पहले मैच में महाराष्ट्र के सामने 30 रन बनाये जिसमें 2 चोके और 1 छक्का लगाया।

#VanyaShukla #MPCAUnder15 #UdaipurSports #UdaipurNews #RajasthanCricket #WomenInCricket #GirlsCricket #MaharanaPratapKhelgaon #CISFUdaipur