खेलगांव में अंडर 14 टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ


खेलगांव में अंडर 14 टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ

विभिन्न राज्यों के अण्डर-14 वर्ग के 64 खिलाडियों द्वारा भाग लिया गया है
 
khelgaav

महाराणा प्रताप खेलगांव में 17 से 21 जुलाई तक आयोजित होने वाले टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी एवं सदस्य सचिव सुनिता भण्डारी वं तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल द्वारा टेनिस बॉल से सर्विस कर किया गया।

sunita

सुनिता भण्डारी द्वारा उपस्थित सभी खिलाडियों से भेंट कर प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल को खेलने की प्रेरणा देते हुए खिलाडियों को आर्शिवाद दिया।

टेनिस प्रशिक्षक खेमराज गमेती ने बताया कि प्रतियोगिता ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही है जिसमें विभिन्न राज्यों के अण्डर-14 वर्ग के 64 खिलाडियों द्वारा भाग लिया गया है जिसमें 32 बालक एवं 32 बालिकाएं है। जिसमें खेलगांव से अपूर्व जैन, हर्शिल मेवाडा, यशस्वी राज सिंह सोलंकी, पुर्वांश सरूपरिया, शौर्य शर्मा, क्रियान तलेसरा, आर्गव जैन, सुशांत शर्मा, निखिलेश के भट्ट ने भाग लिया।

प्रथम दिवस खेलगांव में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हर्शिल मेवाडा एवं अपुर्व जैन द्वारा पहले दौर में जीत हासिल की। इस उपलब्धि पर ललित सिंह झाला खेल अधिकारी महाराणा प्रताप खेलगांव ने बधाई प्रेशित की।

इस दौरान अन्य सभी प्रशिक्षक एवं कार्यालय कार्मिक एवं अन्य खिलाडी उपस्थित रहे।

 


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal