उदयपुर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2023-24 की अनुपालना में राजीव गाँधी शहरी ओलम्पिक खेलो का शुभारम्भ 23 जून से हो रहा है। उक्त ओलंपिक में शहरी क्षेत्रों में प्रदेशभर के पुरुष / महिला / बालक / बालिका खिलाड़ियों का ऑनलाईन पंजीयन पूर्व में किया जा चुका है। 23 जून से 6 सितंबर तक समस्त जिलों में राजीव गाँधी शहरी ओलम्पिक खेल खेले जाने है।
निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने सोमवार को बैठक कर अधीक्षण अभियन्ता मुकेश चन्द्र पुजारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर नगर निगम के अधिशाषी / सहायक / कनिष्ठ / संविदा अभियन्ताओं को खेल मैदानों पर समस्त व्यवस्थाओं एवं खेलों के सफल आयोजन हेतु खेल मैदान प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए। मंगलवार को निगमायुक्त मालावत ने पत्र जारी कर सभी प्रभारी अधिकारियों को शहर के चिन्हित 15 खेल मैदानों को पर समस्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी किए हैं।
इन मैदानो पर आयोजित होंगे खेल
निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि राजीव गाँधी शहरी ओलम्पिक खेल 2023 में वार्ड 70, 1, 69 के लिए वी.बी.आर.आई ग्राउण्ड वार्ड 2, 3, 4 विद्याभवन स्कुल ग्राउण्ड, वार्ड 5, 6, 55 फिल्ड क्लब ग्राउण्ड, वार्ड 7, 8, 9 गांधी ग्राउण्ड, वार्ड 52, 50, 13 गांधी ग्राउण्ड, वार्ड 10,11,12 गांधी ग्राउण्ड, वार्ड 51, 53, 54, 59 रेलवे ट्रेनिंग ग्राउण्ड, वार्ड 66, 67, 68 सेन्टपोल स्कुल ग्राउण्ड, वार्ड 61, 65, 64 सेन्टपोल स्कुल ग्राउण्ड, वार्ड 29, 30, 31 फतेह स्कुल ग्राउण्ड, वार्ड 14,15 ,34 फतेह स्कुल ग्राउण्ड, वार्ड 56, 57, 58 फतेह स्कुल ग्राउण्ड, वार्ड 49, 35, 60 एमबी कॉलेज ग्राउण्ड, वार्ड 26, 28, 32 एमबी कॉलेज ग्राउण्ड, वार्ड 36, 37, 38 बीएन कॉलेज ग्राउण्ड, वार्ड 23, 24, 25 बीएन कॉलेज ग्राउण्ड, वार्ड 22, 27, 33 आरसीए कॉलेज ग्राउण्ड, वार्ड 39, 42, 48 रेलवे ग्राउण्ड ठोकर चौराहा, वार्ड 16, 17, 18 आलोक स्कुल ग्राउण्ड, वार्ड 19, 20, 21 सेन्ट एंथनी ग्राउण्ड, वार्ड 62, 63, 46 सीटीआई ग्राउण्ड, वार्ड 40, 41, 43 सीटीआई ग्राउण्ड और वार्ड 44, 45, 47 के लिए महाराणा प्रताप खेल गांव पर खेलो का आयोजन किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal