ऊर्जा प्रीमियर लीग 2025: टीम प्रताप रही विजेता


ऊर्जा प्रीमियर लीग 2025: टीम प्रताप रही विजेता

मेन ऑफ़ द सीरिज का खिताब रणजीत को

 
Urja Premier League

उदयपुर 25 फरवरी 2025। उर्जा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 के फाईनल मुकाबले सोमवार सायंकाल दूधिया रोशनी में शिकारबाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित हुए। जिसमे टीम प्रताप उदयपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम महाराणा चित्तौड़ के समक्ष 169 रन का लक्ष्य रखा। प्रतिद्वन्दी टीम महाराणा चितौड 14वें ओवर की तीसरी बाॅल पर ऑल आउट होकर पराजित हुई।

संयोजक शिवदान सिंह राणावत ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अजमेर डिस्काॅम के संभागीय मुख्य अभियन्ता (उदयपुर संभाग) इन्द्रराज मीणा द्वारा विजेता टीम को ट्राॅफी एवं 21000 रूपये तथा उपविजेता टीम को ट्राॅफी एवं 11000 रूपये का नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। 

विशिष्ठ अतिथि अधीक्षण अभियन्ता, सलुम्बर राकेश सोनी ने कहा कि बिजली कर्मचारियों को उर्जा प्रीमीयर लीग का वर्ष भर इन्तजार रहता है। इससे कर्मचारियों-अधिकारियों के मध्य संबंध मजबूत होते है।

राहुल सिंह भाटी ने बताया कि मैन ऑफ़ द सीरीज रणजीत चौहान उदयपुर एवं बेस्ट बाॅलर पूरण- झुंझुनू तथा बेस्ट बेट्समैन सचिन रेड्डी राजसमन्द रहे।

अतिथियों का स्वागत संस्था उपाध्यक्ष ललित गोयल ने किया। मैच पर तीनों दिन आयोजन समिति के मनीष चौधरी, दिनेश जैन, विशाल नागर, मोहम्मद ज़फर  आदि सक्रिय रहे। राहुल शर्मा ने लाइव कमेन्ट्री करी। अन्त में विनोद पालीवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal