ऊर्जा प्रीमियर लीग-2025 टीम प्रताप व टीम महाराणा के मध्य होगा फाईनल


ऊर्जा प्रीमियर लीग-2025 टीम प्रताप व टीम महाराणा के मध्य होगा फाईनल

महिलाओं में योगिता सिंह की टीम पदमिनी विजेता रही
 
Urja premier league

उदयपुर 24 फरवरी 2025 । राजस्थान ऊर्जा जाग्रति संस्था उदयपुर के बैनर तले आयोजित उर्जा प्रीमीयर लीग-2025 के दसवें संस्करण में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की झुंझुनू, सीकर, नागौर, अजमेर, चित्तौडगढ़, बांसवाड़ा, सलुम्बर, उदयपुर, राजसमन्द, डुंगरपुर जिलो की 12 टीमों ने में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में डिस्काॅम के अभियन्ता, लेखा शाखा, मन्त्रालयिक वर्ग एवं तकनीकी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन एम. बी. महाविद्यालय ग्राउंड पर अधीक्षण अभियन्ता पवस उदयपुर के.आर. मीना ने किया, उद्वघाटन कार्यक्रम में अधीक्षण अभियन्ता बांसवाडा भगवानदास, अधिशाषी अभियन्ता आई टी उदयपुर श्रीमति सुजाता सालवी, अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण प्रथम उदयपुर राकेश कुमार करण और अधिशाषी अभियन्ता सिविल नरेश भंसाली उपस्थित थे।

इस क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम बार महिलाओं की क्रिकेट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें योगिता सिंह की टीम पदमिनी विजेता रही। इसी श्रृंखला में पुरुष वर्ग में पहला सेमीफाइनल टीम राॅयल एवं टीम महाराणा के बीच खेला गया जिसमें टीम महाराणा विजेता रही। प्रतियोगिता का दुसरा सेमीफाइनल टीम प्रताप और टीम गैलेक्सी के बीच में खेला गया जिसमें टीम प्रताप विजेता रही। 

प्रतियोगिता का फाइनल मैच टीम प्रताप और टीम महाराणा के मध्य आज 24 फरवरी को दुधिया रोशनी में शिकारबाड़ी स्टेडियम पर खेला जाना है। कार्यक्रम के संयोजक शिवदान सिंह जोलावास ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता अजमेर डिस्काॅम के कर्मचारियो द्वारा आयोजित की जाती है जो कि पिछले दस सालो  से लगातार प्रतिवर्ष आयोजित होती आ रही है एवं दिनांक 24.02.202 को समापन समारोह में कई अतिथियों की उपस्थिति रहेगी, जिनमें प्रमुख राजनेता और अजमेर डिस्काॅम के उच्चाधिकारी शामिल होंगें। समापन समारोह में विजेता, उपविजेता एवं उत्कृश्ट खिलाड़ियों को पारितोशिक वितरण किये जाएंगें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal