कूड़ो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विपाश मेनारिया मार्शल आर्ट में "रेन्शी" की उपाधि से सम्मानित


कूड़ो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विपाश मेनारिया मार्शल आर्ट में "रेन्शी" की उपाधि से सम्मानित

विपाश मेनारिया ने वर्ल्ड कप जापान में भारत का दो बार प्रतिनिधित्व कर शानदार प्रदर्शन किया

 
International Kudo player Vipash Menaria of Udaipur awarded the title of "Renshi" in martial arts

12 जून: कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया (कीफी) ने उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कूड़ो के राष्ट्रीय निर्णायक दल सदस्य सेन्साए विपाश मेनारिया को "निप्पोन बुडो सोगो इंटरनेशनल इंडिया" का 4th डिग्री ब्लैक बेल्ट प्रदान कर "रेन्शी" की उपाधि से सम्मानित किया ।

राष्ट्रपती अवार्ड से सम्मानित एवं राजस्थान के मुख्य प्रशिक्षक 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट धारी शिहान् राजकुमार मेेनारिया ने बताया कि हिमांचल प्रदेश के सोलन प्रांत में सम्पन्न NBSII ब्लैक बैल्ट "बुडो डान" परिक्षा जिसमें जिसमें कराटे जूडो जुजुत्सु का समावेश होकर कठिन परीक्षा के दौर से गुजरना होता है, सेन्साए विपाश ने सफलता हासिल की।

उल्लेखनीय है कि विपाश मेनारिया ने वर्ल्ड कप जापान में भारत का दो बार प्रतिनिधित्व कर शानदार प्रदर्शन किया तथा वे की बार  राष्ट्रीय स्वर्ण पदक एवं प्रतिष्ठित "अक्षय कुमार अवॉर्ड" से भी सम्मानित हो चुके हैं। मुंबई कूड़ो राष्ट्रीय मुख्यालय से अवार्ड प्रमाण पत्र एवं उपाधि प्राप्त होने पर कूड़ो राजस्थान के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों, मित्रों, अभिभावकगणों ने रेन्शी विपाश को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal