उदयपुर के वृषांक चौहान बने उपविजेता - भारत का प्रतिनिधित्व करेगें


उदयपुर के वृषांक चौहान बने उपविजेता - भारत का प्रतिनिधित्व करेगें

फीडे ऑनलाइन कैडेट व यूथ विष्व कप प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगें

 
Chess Udaipur Vrashank Chauhan FIDE ONline Cadet Youth World Cup
कुल 11 चक्रों के पश्चात प्रशांत 9.5 अंकों के साथ उपविजेता रहे

उदयपुर के वृषांक चौहान ने राष्ट्रीय अंडर-14 ऑनलाइन शतरंज चैम्पियनशिप में 11 राउण्ड में 9.5 अंक बनाकर उप विजेता का खिताब जीतते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। उक्त राष्ट्रीय अंडर-14 शतरंज 16 से 18 जून को आयोजित की गई थी।

जिला शतरंज संघ की अध्यक्ष अदिति कोठारी ने बताया कि वृशांक चौहान अब जुलाई में होने वाली फीडे ऑनलाइन कैडेट व यूथ विष्व कप प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगें। विष्व कप शतरंज प्रतियोगिता  व फीडे ऑनलाईन कैडेट प्रतियोगिता के लिए उदयपुर के विधाभवन स्कुल की कक्षा 9 के वृषांक चौहान का चयन हुआ है । यह राश्ट्रीय स्तर की उपलब्धि है जिसमे सर्वाधिक सहयोग वृशांक के माता पिता, कोच आयुश जैन व विधा भवन स्कुल का है। 

जिला शतरंज संघ के सचिव पलाष शाह ने बताया कि वृषांक चौहान ने राष्ट्रीय अण्डर-14 चैस में सिल्वर मेडल जीतकर उदयपुर व राजस्थान का नाम रोशन किया है, जिसके लिए शतरंज संघ उदयपुर वृषांक चौहान को उनके माता पिता को एवं उनके कोच आयुश जैन को बधाई देता है ।

उदयपुर के नौवी कक्षा के छात्र वृशांक ने कोच आयुश जैन से शतरंज के गुर सीखे। वृशांक के पिता टेलरिंग का काम करते है। वृशांक ने 9 बाज़ियो में जीत दर्ज की, एक ड्रा खेली, जबकि एक में हार का सामना करना पडा। वृशांक ने 643 के मध्य खिलाडियो मे यह सफलता हासिल की है। वृशांक एक साधारण परिवार से है। उनके पिता ने फिर भी काफी कठिनाईयो का सामना करते हुए विधा भवन स्कुल के सहयोग से अपने बच्चो को शतरंज के गुर सिखाये।

300 रेटिंग ज्यादा वाले खिलाडी को हराया

उदयपुर के विधा भवन स्कुल के कक्षा 9 वी कक्षा के छात्र की रेटींग 1795 है। वृशांक ने प्रतियोगिता के 9वे चक्र में अपने से कई अधिक रेटिंग प्राप्त खिलाडी तमिलनाडु के रोहित एसं (रेटिंग 2180) को शिकस्त दी।        

भीलवाडा के ग्रेडमास्टर अभिजीत की 2011 नेशनल में स्वर्णिम सफलता के पूरे दस साल बाद उदयपुर के वृशांक चौहान ने राष्ट्रीय ऑनलाइन अंडर-14 शतरंज प्रतियागिता में रजत पदक जीत राजस्थान को बडी सफलता दिलाई है। इससे पूर्व राजस्थान की और से 2011 नेशनल प्रीमियर शतरंज में अर्जुन पुरस्कार विजेता अभिजीत गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीता था। इसी वर्श अण्डर-11 लडकियो में सोनाक्षी राठौड ने कास्य पदक जीता, जब कि 2018 में अंडर 9 लडको में राजस्थान के यश बरडिया ने कास्य पदक हासिल किया था।

उक्त चैम्पियनषीप में विजेता तेलंगाना के प्रणीथ विप्पल 10 अंक बनाकर खिताब पर कब्जा जमाते हुए गोल्ड मेडल जीता । जब कि तीसरे स्थान पर महाराश्ट्र के केवल्य संदीप नागरे 9 अंक बनाकर काष्य पदक जितने में सफल रहे ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal