वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, अवॉर्ड सेरिमनी आज

वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, अवॉर्ड सेरिमनी आज

 विश्वविद्यालय  को इस प्रकार के आयोजन के लिए नयी प्रेरणा और ऊर्जा प्राप्त-कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह

 
weightlifting

वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का अवॉर्ड सेरिमनी समारोह बहुत ही भव्य होगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर  के मानक, प्रशिक्षक और खिलाड़ी उपस्थित रहेंगे- कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह

आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजस्थान राज्य पावर लिफ्टिंग संघ तथा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय जूनियर एवं सब जूनियर पावर लिफ्टिंग स्पर्धा के मुकाबले सुखाडिया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित किए जा रहे है।

कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालयों को खेल संघों के साथ मिलकर खेलों का आयोजन करते रहना चाहिए जिससे खेलो को बढ़ावा मिलेगा और खिलाड़ियों को भी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का उचित अवसर और स्थान मिलेगा। विश्वविद्यालयों को शिक्षा और शोध के साथ-साथ खेलों के उन्नयन के लिए भी कार्य करना चाहिए और सुखाड़िया विश्वविद्यालय इन सभी क्षेत्रों में अपना पूर्ण योगदान दे रहा है।

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ पीएस राजपूत ने बताया कि भारोत्तोलन प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से महिला एवं पुरुषों की टीमें विभिन्न भार वर्ग में हिस्सा ले रही है l  पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में चौथे दिन 83 किलोग्राम सब जूनियर भार वर्ग में हरियाणा के रितिक ने 660 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक, तमिलनाडु के उन्नीकृष्णन ने 647.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक, राजस्थान के हेमंत कुमावत ने 610 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l 

वहीं जूनियर 83 किलोग्राम भार वर्ग में राजस्थान के आकाश शर्मा ने शानदार प्रदर्शन  करते हुए 780 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, केरल के बीजीनमैं 770 किलो वजन उठाकर रजत पदक, मध्यप्रदेश के विशाल ने 717.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l

93 किलोग्राम सब जूनियर वर्ग में उत्तर प्रदेश के अविनाश दुबे ने 690 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक, राजस्थान के हर्ष त्यागी ने 632.5 किलो वजन रजत पदक हरियाणा की पारस अहलावत  ने 595 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l 

93 किलोग्राम जूनियर वर्ग में हरियाणा के प्रदुमन ने 855 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र के अश्विन सोलंकी ने 777.5 वजन उठाकर रजत पदक, उत्तर प्रदेश के धर्मपाल यादव ने भी 777.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l 

105 किलोग्राम सब जूनियर वर्ग में केरल के अभिजीत ने 700 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक, उत्तर प्रदेश के अभिषेक दुबे ने 685 किलो वजन उठाकर रजत पदक व हरियाणा की रितिक राठी ने 650 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l 

105 किलो जूनियर वर्ग में दिल्ली के जसकीरत सिंह ने 845 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक, दिल्ली के ही कोणार्क ने 837.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक, व तमिलनाडु के बाला निधरंन ने 827.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l 

महिलाओं के सब जूनियर 63 किलोग्राम भार वर्ग में तमिलनाडु की कनिका ने 400 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक, मध्य प्रदेश की प्रिया कल्याणी ने 325 किलो वजन उठाकर रजत पदक, तेलंगाना की अकीला ने 282.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह  दोपहर  3:00 बजे आयोजित किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal