उदयपुर 6 जनवरी 2025। भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली द्वारा लगातार 23वें साल भी मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल को अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता की मेजबानी के मद्देनजर इस वर्ष पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयी क्रिकेट (महिला) प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा सौंपा है।
आयोजन सचिव डॉ. भीमराज पटेल ने बताया कि दिनांक 7 से 11 जनवरी तक पूल (ए.बी.सी.डी.) के मैच खेले जायेगे जो कि नॉक आउट बेस पर होगें तथा दिनांक 12 से 14 जनवरी तक प्रत्येक पूल की विजेता टीमों के मध्य कुल 6 लीग मैच होगें। जिसके आधार पर प्रतियोगिता की विजेता, उपविजेता, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान का निर्धारण किया जायेगा तथा इसके पश्चात् यह चारों टीमें आगामी दिनों में आयोजित अंतर जोनल प्रतियोगिता में भाग लेगी।
आयोजन अध्यक्ष डॉ. वी. सी. गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे एम. बी. खेल परिसर स्थित मैदान पर आयोजित किया जायेगा। जिसमें ध्वजारोहण, मार्च पास्ट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। समारोह के मुख्य अतिथि चितौड़गढ़ सांसद सी. पी. जोशी, विशिष्ट अतिथि वल्लभनगर विधायक व मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के बॉम सदस्य उदय लाल डांगी एवं समारोह की अध्यक्ष मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा होंगी।
आयोजन सह-सचिव डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु 13 समितियों का गठन किया है तथा मैच के निष्पक्ष निर्णयों हेतु उदयपुर क्रिकेट संगठन के माध्यम से कुल 20 अम्पायरों (राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय) को आंमत्रित किया गया है। प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमों को विश्वविद्यालय के एम.बी. खेल छात्रावास व टीआरआई परिसर में स्थित बहुउद्देशीय बालिका छात्रावास में आवास व्यवस्था की गई है।
आयोजन सह-सचिव डॉ. हेमराज सिंह चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 5 क्रिकेट खेल मैदानों जिसमें एम.बी. “ए” क्रिकेट ग्राउण्ड, एम.बी. “बी” क्रिकेट ग्राउण्ड, रेल्वे क्रिकेट ग्राउण्ड, बी.एन. क्रिकेट ग्राउण्ड व के.टी. एकेडमी क्रिकेट ग्राउण्ड पर आयोजित होगें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal