उदयपुर 26 दिसम्बर 2022। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के स्पोर्टस विभाग की मेजबानी में उदयपुर शहर में पहली बार होने वाली पांच दिवसीय महिला वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी हाॅकी प्रतियोगिता का आगाज़ सोमवार से होगा। इसको लेकर रविवार को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, सचिव डाॅ. भवानी पाल सिंह राठौड, हाकी संघ के सचिव डाॅ. कुलदीप सिंह झाला, डाॅ. नाहर सिंह झाला, अमनदीप सिंह सिद्धू, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, डा. रोहित कुमावत ने भूपाल नोबल्स व महाराणा प्रताप खेलगांव के मैदानौं का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और तैयारियों को और अधिक दुरुस्त करने के निर्देश दिये। हाॅकी खेल में चोट की अधिक संभावना के मद्देनजर हर समय डाक्टर, एम्बूलेंस व फिजियोथेरेपिस्ट मैदान पर तैयार रहे, इसके निर्देश दिये।
स्पोट्र्स बोर्ड के सचिव डाॅ. भवानीपाल सिंह राठौड ने बताया कि पांच दिवसीय प्रतियोगिता मेें कुल 46 मैंच खेले जायेगे जो बीएन विवि के तीनों खेल मैदान व महाराणा प्रताप खेलगांव टर्फ ग्राउण्ड पर होंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 10.30 बजे भुपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर होगा। उद्घाटन समारोह में बीएन विश्वविद्यालय के चैयरमेन प्रदीप कुमार सिंह सिंगोली, बीएन विद्या प्रचारिणी सभा के सचिव प्रो. महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक प्रो. मोहब्बत सिंह राठौड़, सेन्ट्रल अकेडमी स्कूल के संस्थापक डाॅ. संगम मिश्रा, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, अर्जुन अवार्डी अशोक ध्यानचंद, रजिस्ट्रार डाॅ. हेमशंकर दाधीच संस्थान एवं एआईयू का झण्डरोहण कर करेगे।
हाॅकी संघ उदयपुर के सचिव डाॅ. कुलदीप सिंह झाला ने बताया कि सोमवार को कुल 18 मैंच खेले जायेगे। उद्घाटन मैंच राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय एवं वनस्थली विद्यापीठ विश्वविद्यालय के बीच खेला जायेगा। प्रतियोगिता में राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा की 43 विश्वविद्यालयों की 850 से अधिक महिला खिलाड़ी इस खेल महाकुंभ में भाग ले रही हैं। टीमों के साथ आने वाले कोच, रेफरी की ओफिसियल मिटिंग हुई जिसमें हाॅकी के नियमों की जानकारी दी गई। नियमोें की सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये गये।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के निर्णायकों की भूमिकारू-
डाॅ. दिलीप सिंह चैहान ने बताया कि पांच दिवसीय हाॅकी प्रतियोगिता के सभी मैंचो में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के निर्णायकों की भूमिका रहेगी जिसमें मुख्य रूप से ओलम्पिक खिलाड़ी एवं खेल रत्न से सम्मानित मेजर ध्यानचंद के पुत्र अर्जुन अवार्डी अशोक ध्यानचंद की मौजूदगी रहेगी। सभी मैंचो की विडियों रिकार्डिंग कराई जायेगी। उक्त जानकारी निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत ने दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal