हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में अजमेर मंडल में टी टी के पद पर पदस्थ सुनील कुमार ने ग्रीको रोमन श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता है।
प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के पश्चात सुनील कुमार ने आज मंडल कार्यालय में अजमेर मंडल खेलकूद संघ के अध्यक्ष तथा मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका से मुलाकात की। नवीन कुमार परसुरामका ने सुनील कुमार को शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर देश, रेलवे और अजमेर मंडल का नाम गौरवान्वित करने पर बधाई दी और सम्मानित किया तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आदित्य मंगल और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेशचंद जेवलिया उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 2019 में चीन में आयोजित एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में सुनील कुमार ने सिल्वर मेडल जीता था। इससे पहले सुनील कुमार ने वर्ष 2017 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। जूनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में तीन ब्रॉन्ज मेडल, सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में तीन मेडल व अंडर 23 आयु वर्ग की नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में दो मेडल जीत चुके हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal