रिलायंस और ब्लास्ट मिलकर भारत में ई-स्पोर्ट्स व्यवसाय शुरू करेंगे


रिलायंस और ब्लास्ट मिलकर भारत में ई-स्पोर्ट्स व्यवसाय शुरू करेंगे

60 करोड़ से अधिक भारतीय गेमर्स को मिलेगा नया मंच, जियो गेम्स पर होंगे विश्वस्तरीय टूर्नामेंट
 
Partner to operate and create market leading IPs in India and bring leading global IPs of BLAST to India for fans, players and brands. BLAST works with the world’s biggest game publishers in Epic Games, Valve, Riot Games, KRAFTON and Ubisoft to create leading global esports properties.

मुंबई, 2 अप्रैल 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी राइज़ वर्ल्ड वाइड और यूरोप की ब्लास्ट ई-स्पोर्ट्स ने भारत में संयुक्त उपक्रम बनाने की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत ब्लास्ट के वैश्विक ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट भारत में लाए जाएंगे और जियो गेम्स मंच पर नए भारतीय ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट शुरू किए जाएंगे।

भारत में 60 करोड़ से अधिक गेमर्स हैं और 2029 तक भारतीय गेमिंग उद्योग 9.2 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। सरकार ने ई-स्पोर्ट्स को "बहु-खेल आयोजन" के रूप में मान्यता दी है।

ब्लास्ट के प्रमुख रॉबी डूएक ने कहा, "भारत तेजी से बढ़ता गेमिंग बाज़ार है, और रिलायंस के साथ मिलकर हम इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।" रिलायंस स्पोर्ट के हेड देवांग भीमजियानी ने कहा, "इस साझेदारी से भारत के ई-स्पोर्ट्स उद्योग को पूरी क्षमता से बढ़ने में मदद मिलेगी।"

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags

News Hub