1 अप्रैल से उदयपुर-बेंगलुरु के लिए 1 और फ्लाइट शुरू होगी


1 अप्रैल से उदयपुर-बेंगलुरु के लिए 1 और फ्लाइट शुरू होगी 

विस्तारा एयरलाइन्स की यह फ्लाइट बेंगलुरु से सुबह 11 बजे जबकि उदयपुर से 13:50 रवाना होगी

 
Vistara Airlines commences Udr-Bom operations from today

उदयपुर 16 मार्च 2024।  ज़िले के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए आगामी 1 अप्रैल से 1 और नयी फ्लाइट सप्ताह में सातो दिन के लिए नियमित रूप से शुरू होगी। 

विस्तारा एयरलाइन्स आगामी 1 अप्रैल से उदयपुर से बेंगलुरु के बीच नयी फ्लाइट शुरू करने जा रही है। प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार प्रतिदिन यह फ्लाइट संख्या UK 633 बेंगलुरु से सुबह 11 बजे रवाना होकर दोपहर 1:20 (13:20) को उदयपुर पहुंचेगी। वहीँ उदयपुर से यह फ्लाइट संख्या UK 634 दोपहर में 1:50 (13:50) बजे रवाना होकर शाम 4:15 (16:15) बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। 

आपको बता दे कि उदयपुर से बेंगलुरु के लिए इंडिगो की एक फ्लाइट पहले से नियमित रूप से संचलित हो रही है।  अब विस्तारा की एक और फ्लाइट संचालित होने से बेंगलुरु के लिए यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी। 

उल्लेखनीय है की विस्तारा एयरलाइन्स की उदयपुर से अपनी सेवाओं का विस्तार कर रही है।  वर्तमान में विस्तारा एयरलाइन्स की 2 फ्लाइट्स दिल्ली व मुंबई के लिए पहले से संचालित हो रही। उदयपुर से बेंगलुरु के लिए विस्तारा एयरलाइन्स की यह तीसरी सेवा होगी।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal