17 जून को सऊदी अरब से जयपुर लौटेगा राजस्थान के हाजियों का पहला जत्था


17 जून को सऊदी अरब से जयपुर लौटेगा राजस्थान के हाजियों का पहला जत्था

राजस्थान से इस बार गए 3408 हज यात्री
 
Haj

उदयपुर 16 जून 2025। सेंट्रल हज कमेटी ऑफ़ इंडिया द्वारा इस वर्ष हज के मुकद्दस सफर पर सऊदी अरब गए हज यात्रियों का हज मुकम्मल होने के बाद अब हाजियों का लौटना शुरू हो गया है। राजस्थान के हाजियों का पहला जत्था मंगलवार को सुबह 7 बजे जयपुर पहुंचेगा। एयर इंडिया की फ्लाइट 161 हज यात्रियों को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। एयर इंडिया की फ्लाइट सऊदी अरब के जेद्दाह एयरपोर्ट से सोमवार रात 11 बजे रवाना होगी और मंगलवार सुबह 7 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। 

पहली फ्लाइट से आने वाले हज यात्रियों के स्वागत के लिए राजस्थान हज कमेटी की ओर से भी इंतजामात किए गए हैं। वहीँ बड़ी संख्या में हज यात्रियों के परिजन भी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हाजियों का स्वागत करेंगे। जयपुर एयरपोर्ट पर हाजियों के आने के सिलसिले को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। 

राजस्थान के हाजी 17 जून से लेकर 28 जून तक कुल 17 फ्लाइट के जरिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 16, 17, 18, 19, 20, 21 और 22 को हाजियों की एक-एक फ्लाइट ही आएगी। जबकि 23, 24, 25 और 26 जून को हाजियों की दो-दो फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। 

राजस्थान से इस बार गए 3408 हज यात्री

राजस्थान हज कमेटी के हज ट्रेनर मोहम्मद अयूब डायर ने बताया है कि राजस्थान से इस बार 3408 हज यात्री जरिए हज के लिए सऊदी अरब गए थे। इनमें से 2783 हज यात्री 17 फ्लाइट के जरिए जयपुर एयरपोर्ट से हज यात्रा पर गए थे और उन्हीं की वापसी हो रही है। इसके अलावा राजस्थान के 625 हज यात्री दिल्ली, अहमदाबाद और महाराष्ट्र राज्यों से हज पर गए थे। उन्होंने कहा कि हज यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए राजस्थान हज कमेटी की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। 

गौरतलब है कि राजस्थान से हज यात्रियों का पहला जत्था हज के लिए 1 मई को जयपुर एयरपोर्ट से रवाना हुआ था। सऊदी अरब में ईद उल अज़हा  के पर्व पर ही हज मुकम्मल होता है और उसके बाद ही हाजियों की वापसी शुरू हो जाती है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal