आपातकालीन स्थिति के लिए शहर की 7 होटलों के 246 कमरें अधिग्रहित


आपातकालीन स्थिति के लिए शहर की 7 होटलों के 246 कमरें अधिग्रहित
 

 
आपातकालीन स्थिति के लिए शहर की 7 होटलों के 246 कमरें अधिग्रहित
होटल अल्का के 40, रघुमहल के 14, अमनतारा के 40, राजदर्शन के 52, अनन्ता रिसोर्ट के 50, फतहगढ़ पैलेस व देवी पैलेस के 25-25 कमरे अधिग्रहित किए गए है।

उदयपुर, 30 अप्रेल 2020। जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी के आदेशानुसार आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा के तहत आपातकालीन स्थिति में क्वारेंटाइन केम्प के लिए शहर की 7 होटलों के 246 कमरें अधिग्रहित किये गये हैं।

इस आदेश के तहत होटल अल्का के 40, रघुमहल के 14, अमनतारा के 40, राजदर्शन के 52, अनन्ता रिसोर्ट के 50, फतहगढ़ पैलेस व देवी पैलेस के 25-25 कमरे अधिग्रहित किए गए है। 

इसी आदेशानुसार होटल अल्का व रघुमहल के लिए फतह राउमावि के व्याख्याता मनीष सोनी, होटल अमनतारा व राजदर्शन के लिए उप जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण दास वैष्णव एवं होटल अनन्ता रिसोर्ट फतहगढ़ पैलेस व देवी पैलेस के लिए राउमावि साकरोदा के प्रधानाचार्य लोकेश भारती को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal