लेकसिटी आने वाले पर्यटकों में पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी बढ़ोतरी


लेकसिटी आने वाले पर्यटकों में पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी बढ़ोतरी

पिछले वर्ष में अगस्त तक 2,53.000 पर्यटक आये थे, इस वर्ष अगस्त तक 4,18,000 पर्यटक आये

 
udaipur tourism

लेकसिटी में मानसून के लौटने के साथ प्रमुख पर्यटन स्थलों पर एक बार फिर से पर्यटकों की चहल पहल लौट आई है।

अगस्त माह में ही एक लाख पर्यटकों का पगफेरा 

उदयपुर 3 सितंबर 2021।  सावन के सूखे बीतने के बाद सितंबर में मानूसन के लौटने के बाद झीलों की नगरी का मौसम बदलने के साथ साथ जहाँ लेकसिटी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीँ झीलों की नगरी कही जाने वाली पर्यटन नगरी उदयपुर में हल्की हवाओं के साथ ठंडक का अहसास महसूस हुआ है। 

लेकसिटी में मानसून के लौटने के साथ प्रमुख पर्यटन स्थलों पर एक बार फिर से पर्यटकों की चहल पहल लौट आई है। लेकसिटी के प्रमुख पर्यटन स्थल फतहसागर झील के किनारे मौसम का खुशनुमा मिज़ाज देखते ही बनता है। बीते अगस्त माह में शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे है। 

पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया की इस वर्ष अगस्त माह में लेकसिटी में 100,813 पर्यटक आये जिनमे से 100,580 देशी पर्यटक तथा 233 विदेशी पर्यटक आये।  वहीँ पिछले साल अगस्त में मात्र 6,955 पर्यटक आये थे।  इस वर्ष में जनवरी से लेकर अगस्त तक कुल 4,18,031 पर्यटक आये जबकि पिछले साल जनवरी से अगस्त तक 2,52,999 पर्यटक आये थे। यदि पिछले वर्ष और चालू वर्ष में अगस्त तक तुलना की जाए तो इस वर्ष में अगस्त तक पर्यटकों की संख्या में 40 फीसदी इज़ाफ़ा हुआ है। 

वहीँ पिछले साल पूरे वर्ष के दौरान कोविड के चलते 4,00,527 पर्यटक लेकसिटी में आये थे जबकि इस वर्ष में अगस्त तक ही 4,18,031 पर्यटक आ चुके है जबकि लेकसिटी के पर्यटन लिहाज़ से महत्वपूर्ण सर्दी का मौसम अभी बाकी है हालाँकि संभावित तीसरी लहर की आशंका भी बरकरार है। 

udaipur tourism

उल्लेखनीय है की वर्ष 2011 से 2019 तक लेकसिटी में पर्यटको का पगफेरा लगातार बढ़ता जा रहा था जिसमे बड़ी संख्या में विदेशियों की तादाद थी। वर्ष 2011 में जहाँ देशी पर्यटकों की संख्या 5,75,444 थी वहीँ विदेशी पर्यटकों की संख्या 1,77,699 थी यानि कुल 7,53,143 । वहीँ वर्ष 2018 में देशी पर्यटकों की संख्या 9,29,930 थी  तो विदेशी पर्यटकों की संख्या 2,07,016 थी यानि कुल 11,36,946 पर्यटक उदयपुर आये वहीँ वर्ष 2019 में देशी पर्यटकों की संख्या 9,96,718 थी तो विदेशी पर्यटकों की संख्या 1,88,888 यानि कुल 11,85,606 तक पहुँच गई थी। उसके बाद वर्ष 2020 में कोविड के चलते पर्यटकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। इस वर्ष भी कोविड के चलते गिरावट दर्ज की गई है हालाँकि पिछले साल के मुकाबले यह वर्ष पर्यटन के लिहाज़ से अच्छा रहा है।    

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal