उदयपुर की 5 ट्रेनों में 6 अस्थायी कोच की वृद्धि


उदयपुर की 5 ट्रेनों में 6 अस्थायी कोच की वृद्धि 

यह व्यवस्था 1 फ़रवरी से 2 मार्च तक जारी रहेगी

 
Udaipur Train Update

उदयपुर 25 जनवरी 2025। यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर से आने जाने वाली 5 ट्रेनों में  1 फ़रवरी 2025 से 2 मार्च 2025 तक 6 अस्थायी कोच की वृद्धि की गई है । उत्तर पश्चिम रेलवे ने बढ़ते यात्रीभार के मद्देनज़र यह फैसला लिया है। 

इन ट्रेनों में होगी अस्थायी कोच की वृद्धि 

चेतक एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 1 फ़रवरी 2025 से 28 फ़रवरी 2025 तक एवं उदयपुर सिटी से 2 फरवरी 2025 से 1 मार्च 2025 तक 1 सेकंड एसी व थर्ड एसी कोच की अस्थायी वृद्धि की जा रही है।  

उदयपुर जयपुर इंटरसिटी में 1 फ़रवरी 2025 से 28 फ़रवरी 2025 तक 1 द्वितीय चेयरकार श्रेणी कोच की अस्थायी वृद्धि की जा रही है।  

उदयपुर-खजराहो एक्सप्रेस में उदयपुर से 1 फ़रवरी 2025 से 28 फ़रवरी 2025 तक एवं खजुराहो से 3 फ़रवरी 2025 से 2 मार्च 2025 तक 1 साधारण श्रेणी कोच की अस्थायी वृद्धि की जा रही है।  

जयपुर उदयपुर सिटी हॉलिडे स्पेशल में जयपुर से 1 फरवरी 2025 से 28 फ़रवरी 2025 तक एवं उदयपुर सिटी से 2 फ़रवरी 2025 से 1 मार्च तक 1 साधारण श्रेणी कोच की अस्थायी वृद्धि की जा रही है।  

उदयपुर असारवा एक्सप्रेस में उदयपुर से 1 फरवरी 2025 से 28 फ़रवरी 2025 तक एवं असारवा से 2 फ़रवरी 2025 से 1 मार्च तक 1 साधारण श्रेणी कोच की अस्थायी वृद्धि की जा रही है।  
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal