geetanjali-udaipurtimes

4 ट्रेनों में 8 अस्थाई कोच की बढ़ोतरी

उदयपुर से दिल्ली, जयपुर और असारवा जाने वाली ट्रेनों में बढ़ेंगे अस्थाई कोच

 | 

उदयपुर 31 मई 2025। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर से आने जाने वाली 4 ट्रेनों में 8 अस्थाई कोच की बढ़ोतरी की है।  यह बढ़ोतरी 1 जून 2025 से की गई है 

किन ट्रेनों की कितने अस्थाई कोच की बढ़ोतरी 

उदयपुर सिटी -दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी (चेतक एक्सप्रेस)

उदयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली चेतक एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 2 जून 2025 से 1 जुलाई 2025 तक तथा उदयपुर सिटी से  2 जून 2025 से 1 जुलाई 2025 तक 1 सेकंड एसी एवं 2 थर्ड एसी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। 

जयपुर-उदयपुर सिटी इंटरसिटी 

जयपुर से उदयपुर सिटी तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में 1 जून 2025 से 30 जून 2025 तक 2 द्वितीय कुर्सी यान तथा 1 साधारण श्रेणी के कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। 

जयपुर उदयपुर सिटी हॉलिडे स्पेशल 

जयपुर उदयपुर सिटी हॉलिडे स्पेशल में जयपुर से 1 जून 2025 से 30 जून 2025 तक एवं उदयपुर सिटी से 2 जून 2025 से 1 जुलाई 2025 तक 1 साधारण श्रेणी के कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। 

उदयपुर सिटी-असारवा-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस

उदयपुर सिटी से अहमदाबाद के असारवा जंक्शन तक चलने वाली उदयपुर सिटी-असारवा-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से 1 जून 2025 से 30 जून 2025 तक एवं असारवा जंक्शन से 2 जून 2025 से 1 जुलाई 2025 तक 1 साधारण श्रेणी के कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।