geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर की 4 ट्रेनों में 8 कोच की अस्थाई बढ़ोतरी

ग्रीष्मकालीन अवकाश, शादियौ के सीज़न में बढ़ते यात्री भार के मद्देनज़र

 | 

उदयपुर 29 अप्रैल 2025। ग्रीष्मकालीन अवकाश, शादियों के सीज़न पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने आगामी दिनों में उदयपुर से आने जाने वाली 4 ट्रेनों में 8 कोचेस की अस्थाई बढ़ोतरी काने का निर्णय लिया है। 

  1. उदयपुर जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 1 मई 2025 से 31 मई 2025 तक दो सेकंड चेयरकार और 1 साधारण श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी। 
  2. जयपुर उदयपुर हॉलिडे स्पेशल में जयपुर से 1 मई 2025 से 31 मई 2025 तक एवं उदयपुर से 2 मई 2025 से 1 जून 2025 तक 1 साधारण श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी।
  3. उदयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली चेतक एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 1 मई 2025 से 31 मई 2025 तक एवं उदयपुर से 2 मई 2025 से 1 जून 2025 तक सेकंड एसी और 2 थर्ड एसी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी।
  4. उदयपुर असारवा ट्रेन में उदयपुर सिटी से से 1 मई 2025 से 31 मई 2025 तक एवं असारवा से 2 मई 2025 से 1 जून 2025 तक 1 साधारण श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी।