उदयपुर, 27 मई 2020 । कोरोना से बचाव के लेकर विदेशों से आने वाले नागरिक, जो कि उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरने वाले है, उन्हें भारत सरकार के निर्देशानुसार क्वारेंटाइन किया जाएगा, जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
इस संबंध में जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी ने आदेश जारी कर इन नागरिकों के क्वारेनटाइन अवधि में सशुल्क आवास, भोजन आदि हेतु शहर की 4 होटलों के 91 कमरे चिन्हित किए गए है तथा निर्देशित किया गया है कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों के लिए निर्धारित दरों पर होटल में क्वारेनटाइन के रूप में रहने वाले नागरिक द्वारा इसका भुगतान किया जाएगा।
इस आदेश के जारी होने के बाद जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण (जिला कलक्टर) कार्यालय की पूर्वानुमति के संचालक होटल का अन्य प्रयोजनार्थ उपयोग, आवंटन या हस्तांतरण नहीं करेगा। इस सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी पर्यटन उपनिदेशक सुश्री शिखा सक्सेना को नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी के आदेशानुसार आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा के तहत आपातकालीन स्थिति में क्वारेंटाइन केम्प के लिए शहर की 5 होटलों के 132 कमरें मय संसाधन अधिग्रहित किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर के चिकित्सकों व नर्सिंग के क्वारेनटाइन कैम्प के रूप में उपयोग हेतु इनका अधिग्रहण किया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal