हज यात्रा को लेकर असमंजस, हज यात्रा जून में और अब तक आवेदन की प्रक्रिया ही शुरू नहीं हुई


हज यात्रा को लेकर असमंजस, हज यात्रा जून में और अब तक आवेदन की प्रक्रिया ही शुरू नहीं हुई

छह महीने पहले शुरू हो जाती हैं आवेदन की प्रक्रिया, 1 लाख से अधिक आजमीन इंतजार में

 
Haj

केंद्रीय हज कमेटी द्वारा अब तक हज यात्रा 2023 के लिए आवेदन नहीं मांगे गए हैं। राजस्थान सहित देश के 1 लाख से अधिक आजमीन इसका इंतजार कर रहे हैं। हज कमेटी की अब तक की कवायद से मुस्लिम समुदाय इस बार हज यात्रा को लेकर असमंजस में है। केंद्रीय हज कमेटी आमतौर पर हज यात्रा के करीब 6 महीने पहले हज आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेती है। 

इस बार ईद उल अजहा चांद दिखाई देने पर 29 जून को है और सऊदी अरब में एक दिन पहले यानी 28 को मनेगी। जिलहिज्ज महीने की 8 से 10 तारीख तक हज के अरकान पूरे किए जाते हैं। ऐसे में अब करीब छह महीने ही हज में बचे हैं, लेकिन वेबसाइट पर 2023 की हज यात्रा को लेकर कोई सर्कुलर नहीं जारी हुआ है।

अक्टूबर-नवंबर में शुरू हो जाते थे आवेदन

देशभर के आजमीन से केंद्रीय हज कमेटी ही सेंट्रलाइज आवेदन भराती है। राजस्थान हज कमेटी सहित देश की सभी हज कमेटियां फार्म भराने में आजमीन की मदद करती हैं, लेकिन अब तक यह प्रक्रिया शुरू नहीं होने से लोगों की चिंता भी बढ़ने लगी हैं। पिछले साल 1 नवंबर से आवेदन शुरू कर दिए गए थे। इस बार अब तक यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।   बताया कि हर साल नवंबर में से ही ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

 2022 के लिए 1 नवंबर 2021 से आवेदन शुरू कर दिए गए थे। 2021 के लिए 7 नवंबर 2020 से आवेदन शुरू हो गए थे। 2020 की यात्रा के लिए 10 नवंबर 2019 से आवेदन मांगे गए थे। 2019 के लिए 17 अक्टूबर से शुरू हुई थी। इसे देखते हुए जगह जगह कंप्यूटर आदि की व्यवस्था कर फार्म भराने का काम शुरू कर दिया जाता था। अब तक हज कमेटी की ओर से कोई गाइडलाइन ही नहीं आई है। हज के फार्म भरने में मदद करने वाले कि 2018 से आवेदन मांगे गए थे। हर साल दिसंबर में काम पूरा हो जाता था। इस बार अब तक आवेदन की प्रक्रिया को लेकर सुगबुगाहट नहीं है। 

उदयपुर जिला हज कमेटी के संयोजक जहीरुद्दीन सक्का ने बताया की लोगों के फोन आ रहे हैं हज होगा या नहीं। 175 से अधिक आजमीन की एक लिस्ट तैयार हो चुकी है। फार्म खुलने का इंतजार है। प्रदेश भर में ऐसा ही बताते हैं कि उदयपुर संभाग व जयपुर, जोधपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक सहित सभी जिलों में पूर्व केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकव के कार्यकाल के दौरान ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया सही समय पर शुरू होती थी। नकवी के बाद अब इस मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संभाल रही हैं।

हज यात्रा के आवेदन में देरी और पॉलिसी भी स्पष्ट नहीं 

केंद्रीय हज कमेटी ने इस बार अभी तक हज यात्रा के आवेदन का कार्यक्रम जारी नहीं किया है। इसके चलते हज पर जाने वाले लोगों में आक्रोश है। क्योंकि कोरोना महामारी के कारण दो साल आयु वर्ग के प्रतिबंध के बाद अब क्या बदलाव हुए हैं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। इस कारण हज यात्रा पर जाने वालों को आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। इसको लेकर हज ट्रेनर्स जहीरूदीन सक्का ने केंद्रीय हज कमेटी अधिकारी को पत्र भेजकर हज यात्रा - 2023 के आवेदन जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग की है।

पत्र के हवाले से बताया कि हज यात्रा 2023 के लिए आवेदन में देरी हो रही है। समय पर दिशा-निर्देश जारी ना होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्षों में कोविड-19 के चलते हज यात्रियों का कोटा कम होने के साथ 65 साल से अधिक आयु व कम उम्र के बच्चों को हज यात्रा पर जाने की अनुमति नही थी। इस वर्ष सऊदी अरब सरकार के हज यात्रा को लेकर क्या दिशा-निर्देश हैं, यह भी अब तक स्पष्ट नहीं है। 

सक्का ने बताया हज के लिए बनाई जाने वाली पांच वर्षीय पॉलिसी की भी व कोई जानकारी नहीं है। पॉलिसी में क्या बदलाव हो रहा है, आमजन को इसकी कोई जानकारी नहीं है। जबकि हज पॉलिसी बनाने से पहले सभी का मत लिया जाना जरूरी होता है। हज यात्रा-2023 के इच्छुक आवेदकों से अपील है कि वे आवेदन से संबंधित अपने सभी दस्तावेज तैयार के रखे। पासपोर्ट की वैधता खत्म हो रही है तो नवीनीकरण करवा लें। संभव है कि इस वर्ष हज आवेदन भरने की समय सीमा ज्यादा लंबी ना रहे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub