खोया हुआ वीसा और क्रेडिट कार्ड पाकर खुश हुए फ्रेंच टूरिस्ट


खोया हुआ वीसा और क्रेडिट कार्ड पाकर खुश हुए फ्रेंच टूरिस्ट

पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना के प्रयास से टूरिस्ट्स को मिला खोया सामान

 
french tourist

उदयपुर 4 फ़रवरी 2022 । अतिथि देवो भवः और पधारो म्हारे देस की परंपरा का निर्वाह करते हुए झीलो की नगरी में आये फ्रेंच टूरिस्ट्स की जान उस वक़्त सांसत में आ गई जब वीसा, क्रेडिट कार्ड जैसे अत्यावश्यक दस्तावेज़ कहीं गिर गए। विदेश यात्रा करने वाले की लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ वीसा होता है जिनके अभाव में टूरिस्ट अक्सर भारी मुसीबत में पड़ जाते है।   

लेकिन फ्रेंच टूरिस्ट ट्रेस्का की किस्मत अच्छी रही रही की मल्ला तलाई में गिरे दस्तावेज़ अनजान युवको को मिले जिन्हे युवको ने वन विभाग के रेंजर महेंद्र सिंह चुंडावत को दिया। महेंद्र सिंह चुंडावत ने वह दस्तावेज़ पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना तक पहुंचा दिए। 

पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने अपने स्तर पर प्रयास कर फ्रेंच टूरिस्ट्स ट्रेस्का तक उनका वीसा और क्रेडिट कार्ड जैसे महत्वपूर्ण कागज़ात पहुंचाए। 

डुप्लीकेट वीसा इश्यू करने के लिए दिल्ली भी पहुँच गई थी फ्रेंच टूरिस्ट 

शिखा सक्सेना ने बताया की जब टूरिस्ट का पता लगाकर उनसे सम्पर्क किया तो पता चला की फ्रेंच टूरिस्ट ट्रेस्का दिल्ली स्थित फ़्रांस राजदूतावास पहुंची है जहाँ वह खोये हुए वीसा के दस्तावेज़ को लेकर डुप्लीकेट वीसा बनाने के लिए कवायद में जुटी थी। ऐसे में ओरिजिनल वीसा के मिलने पर फ्रेंच टूरिस्ट्स  की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

शिखा सक्सेना ने बताया की उक्त टूरिस्ट्स के साथ अन्य टूरिस्ट्स के ज़रिये वेरिफिकेशन के बाद उनका वीसा और क्रेडिट कार्ड पहुँचा दिया गया है।    

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal