भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए जून माह में 10 दिन की रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुपति एवं मल्लिकार्जुन की दक्षिण भारत यात्रा स्पेशल ट्रेन 22 जून 2022 को चलाने का फैसला किया है I
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/ पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह ट्रेन दिनांक 22.06.2022 को सीकर स्टेशन से सुबह रवाना होकर वाया जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा से यात्रियों को लेते हुए जाएगी I 9 रात /10 दिन के इस पैकेज में यात्रियों को रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुपति एवं मल्लिकार्जुन घुमाया जायेगा I
इस यात्रा में मल्लिकार्जुन एवं रामेश्वरम दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग शामिल हैं I ट्रेन संबंधी संपूर्ण विवरण व्हाट्सएप्प नम्बर 8595930997, 901094705 से प्राप्त किया जा सकता है।
इस यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, गंतव्य स्टेशन पर धर्मशाला में रहने तथा स्टेशन से धर्मशाला तक बस से लाने व ले जाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की गयी है I इसके अलावा आईआरसीटीसी एक अनुभवी टूर मेनेजर भी यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए साथ में भेजेगी। इस ट्रेन का किराया 17,370/- प्रति वयक्ति रखा गया है I
यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय में आकर भी बुकिंग करवा सकते हैं I
इस रेल से जाने वाले यात्री व्हाट्सएप्प नंबर 8595930998, 9001094705 से यात्रा संबंधी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैंI इसके अलावा इस ट्रेन की बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर उपलब्ध है अथवा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते है I ट्रेन से सम्बंधित विवरण फ़ोन / व्हाट्सएप्प न. 8595930998, 9001094705 से भी लिया जा सकता है I
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal