उदयपुर एयरपोर्ट पर मार्च माह में 117796 पैसेंजर्स ने भरी उड़ान, पिछले मार्च से 40 फीसदी अधिक


उदयपुर एयरपोर्ट पर मार्च माह में 117796 पैसेंजर्स ने भरी उड़ान, पिछले मार्च से 40 फीसदी अधिक

इस साल पहली बार एयरक्राफ्ट मूवमेंट भी बढ़ा है पहली बार यह आंकड़ा 1 हजार के पार पहुंचा 

 
Well Under Dabok Airport Runway: Not So Well!

ओमिक्रॉन के चलते जनवरी और फरवरी कम हो गए थे पैंसेजर 

एविएशन सेक्टर के लिए लंबे समय बाद एक राहत भरी खबर आई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना संक्रमण के करीब दो साल बाद फिर फ्लाइट्स में हवाई यात्री रुख करने लगे हैं। उदयपुर में हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं। उदयपुर एयरपोर्ट पर पिछले एक महीने में करीब 117796 पैसेंजर ने ट्रैवल किया हैं। जबकि पिछले साल मार्च 2021 में 69332 पैसेंजर ने ट्रैवल किया था।

उदयपुर एयपोर्ट की डायरेक्टर नंदिता भट्ट ने बताया कि इस साल मार्च के महीने में 117796 पैसेंजर ने उदयपुर एयरपोर्ट से ट्रैवल किया है। इसके साथ ही इस साल पहली बार एयरक्राफ्ट मूवमेंट भी बढ़ा है  यह आंकड़ा 1 हजार से पार गया। मार्च के महीने में 1067 एयरक्राफ्ट का उदयपुर एयरपोर्ट से मूवमेंट हुआ। जबकि फरवरी में यह आंकड़ा 912 और जनवरी में 962 था। 

कोरोना के कारण जनवरी और फरवरी में कम हो गए थे पैसेंजर 

ओमिक्रॉन के चलते जनवरी और फरवरी में पैसेंजर के ट्रेवल पर इसका असर देखा गया था। जनवरी में पैसेंजर की संख्या 74874, फरवरी में संख्या 103334 थी। वहीं मार्च में यह आंकड़ा बढ़कर 117796 हो गया। 

Mar-21 69332
Apr-21 33191
May-21 10359
Jun-21 19051
Jul-21 45164
Aug-21 63942
Sep-21 71477
Oct-21 96420
Nov-21 125615
Dec-21 158377
Jan-22 74874
Feb-22 103334
Mar-22 117796

साल 2021 में 5 खुबियां की उदयपुर ने अपने नाम

  1. एमएसएन की लिस्ट में दुनिया के बेहतरीन 60 डेस्टिनेशन में उदयपुर का 11 वां स्थान हासिल हुआ था। 
  2. ट्रैवल एंड लेजर ने दुनिया के 20 शानदार शहरों में भारत के उदयपुर को दूसरा और जयपुर को 17 वां स्थान दिया था। 
  3. प्लेनेट डी की ट्रेवल लिस्ट दी 16 मोस्ट रोमांटिक सिटीज ऑन अर्थ में उदयपुर का चौथा स्थान मिला था। 
  4. नेशनल जियोग्राफी एक्सपिडिशिन और दी वॉल स्ट्रीट जर्नल ने 21 दिन की यात्रा में दुनिया के 8 देशों में से भारत से उदयपुर को सलेक्ट किया। 
  5. इंटर माइल्स ने दुनिया के बेहतरीन 10 देशों में भारत के उदयपुर को 5 वां सबसे सुंदर शहर बताया था।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal