उदयपुर 18 नवंबर 2022 । पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मण्डल पर रतलाम-नीमच रेलखण्ड के मध्य ट्रेक अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 19327, रतलाम-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 20.11.22, 27.11.22, 04.12.22, 11.12.22, 18.12.22 एवं 25.12.22 को तक रतलाम के स्थान पर चित्तौडगढ स्टेशन से संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा रतलाम-चित्तौडगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
बांद्रा टर्मिनस-भिवानी-बोरीवली एवं बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवाओं के टर्मिनल स्टेशन में होगा परिवर्तन
बांद्रा टर्मिनस एवं बोरीवली के स्थान पर वलसाड स्टेशन से आगमन/प्रस्थान करेगी
रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर पिट लाइन कवर शेड कार्य के कारण अगले आदेशों तक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण बांद्रा टर्मिनस-भिवानी-बोरीवली एवं बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवाओं के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन कर वलसाड-भिवानी-वलसाड एवं वलसाड-उदयपुर-वलसाड के मध्य संचालित किया जायेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन एवं वलसाड स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है, जो निम्नानुसार रहेगा
1. गाडी संख्या 09007, वलसाड-भिवानी स्पेशल दिनांक 24.11.22 से वलसाड से प्रत्येक गुरूवार 13.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.50 बजे भिवानी स्टेशन पर आगमन करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09008, भिवानी-वलसाड स्पेशल दिनांक 25.11.22 से भिवानी से प्रत्येक शुक्रवार 14.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.00 बजे वलसाड स्टेशन पर आगमन करेगी।
2. गाडी संख्या 09067, वलसाड-उदयपुर स्पेशल दिनांक 22.11.22 से वलसाड से प्रत्येक मंगलवार 02.00 बजे प्रस्थान कर 14.55 बजे उदयपुर स्टेशन पर आगमन करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09068, उदयपुर-वलसाड स्पेशल दिनांक 22.11.22 से उदयपुर से प्रत्येक मंगलवार 21.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.35 बजे वलसाड स्टेशन पर आगमन करेगी।
नोट–अन्य स्टेशनों पर संचालन समय यथावत रहेगा
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal