रतलाम-उदयपुर सिटी रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी


रतलाम-उदयपुर सिटी रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी

परिचालन कारणो से 3 जुलाई से 21 अगस्त के बीच 8 दिनों में रतलाम चित्तोड़ के बीच रद्द रहेगी

 
Train services to be temporarily stopped on Ratlam Chanderiya route...Udaipur services to be affected Udaipur Railway Station

उदयपुर 20 जून 2022 । रेलवे द्वारा परिचालन कारणों से रतलाम-उदयपुर सिटी रेलसेवा को आंशिक रद्द किया जा रहा है।  

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता अशोक चौहान ने बताया की गाडी संख्या 19327, रतलाम-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 03.07.22, 10.07.22, 17.07.22, 24.07.22, 31.07.22, 07.08.22, 14.08.22 व 21.08.22 को रतलाम के स्थान पर चित्तौडगढ स्टेशन से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा रतलाम-चित्तौडगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal