अगले वर्ष से उदयपुर समेत राजस्थान के 4 शहरों में दौड़ेगी सेमी हाई स्पीड ट्रेन


अगले वर्ष से उदयपुर समेत राजस्थान के 4 शहरों में दौड़ेगी सेमी हाई स्पीड ट्रेन

उदयपुर से जयपुर के सफर में लगेंगे केवल 2 घंटे 25 मिनट

 
semi high speed train

राजस्थान के 4 शहरों में अब जल्द ही आप को पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत से दौड़ती हुई नज़र आएगी। रेलवे राजस्थान के 4 बड़े शहरों उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा को सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत से जोड़ने की तैयारी कर रहा हैं। संभावना जताई जा रही है कि अगले वर्ष से इन 4 शहरों के स्टेशनों से 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन संचालित होगी।

पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत में आपका सफर बेहद रोमांचक होगा। क्योंकि इस ट्रेन में आपको फ्लाइट जैसा महसूस होगा। विस्टाडोम कोच की सुविधा आपको इस ट्रेन में मिलेगी यानी चेयर रिवॉल्विंग होगी यानी जिस दिशा में ट्रेन चल रही होगी उसी दिशा में आप अपनी चेयर को घुमा सकेंगे। वहीं ट्रेन टिकट पर चाय-कॉफी से लेकर नाश्ता-लंच या डिनर भी आसानी मिल सकेगा। बता दे कि हाई स्पीड ट्रेन का पहला ट्रायल कोटा और नागदा के बीच किया जा चुका हैं।

उदयपुर से जयपुर के सफर में लगेंगे केवल 2 घंटे 25 मिनट

पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत में सफर रोमाचंक होने के साथ कम समय में आसानी से तय कर सकेंगे। पैसेंजर्स का कीमती टाइम भी आसानी से बच सकेगा। उदयपर से जयपुर का 425 किलोमीटर का सफर मात्र 2 घंटे 25 मिनट में तय किया जा सकेगा। वहीं जयपुर से दिल्ली का सफर 1 घंटा 45 मिनट में किया जा सकेगा। जयपुर से कोटा 1 घंटे 20 मिनट में पहुंच सकेगे। जयपुर से जोधपुर 1 घंटा 45 मिनट का समय लगेगा।  

राजस्थान के 5 ट्रैको पर सेमी हाई स्पीड ट्रन चलाने का प्रस्ताव

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजस्थान के 5 स्टेशनों पर पहुंचेगी। जिसमें जयपुर, मदार, अजमेर, श्री गंगानगर व जोधपुर में मेंटेनेंस डिपो तैयार किए जाएंगे।   

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal