15 अगस्त तक चल सकती है उदयपुर अहमदाबाद इंटरसिटी


15 अगस्त तक चल सकती है उदयपुर अहमदाबाद इंटरसिटी

अभी दक्षिण भारत से जुड़ने में 2 से 3 साल का करना होगा इंतज़ार 

 
udaipur ahmedabad broadguage

उदयपुर 7 जून 2022। लंबे समय से बहुप्रतीक्षित उदयपुर अहमदाबाद ब्रोडगेज़ का काम अब लगभग पूरा हो चूका है।  अगले माह की आखिरी सप्ताह में या 15 अगस्त तक इस रुट पर ट्रैन के चलने की संभावना जताई जा रही है।  

खारवा से जयसमंद के बीच ओड़ा पुलिया के पास प्रदेश की सबसे बड़ी 821 मीटर लम्बी सुरंग भी बनकर तैयार है। और इसके आगे करीब पांच किलोमीटर पटरियां डालने का काम 20 मई को शुरू हुआ था वो भी तक़रीबन पूरा हो चूका है।  अभी खारवा से जयसमंद के बीच सीआरएस होना बाकि है।  सम्भवतया जून माह में सीआरएस  निरिक्षण किया जा सकता है।  

सीआरएस निरिक्षण के बाद सामने आने वाली कमियों को दूर किया जाएगा और फिर इस रुट पर डेमो ट्रैन चलाकर परखा जाएगा। सीआरएस निरिक्षण व ट्रायल के बीच करीब एक माह का समय लग सकता है। ऐसे में उदयपुर अहमदाबाद ब्रोडगेज़ की सौगात जुलाई के आखिरी सप्ताह या 15 अगस्त तक मिल सकती है।  

गत दिनों डूंगरपुर से खारवा तक सीआरएस निरिक्षण कर कार्य पूरा हो चूका है। जबकि इससे पूर्व हिम्मतनगर से डूंगरपुर तक सीआरएस हो चूका है और वर्तमान में डूंगरपुर से असारवा तक एक डेमू ट्रैन भी संचालित हो रही है।  

उल्लेखनीय है की उदयपुर से अहमदाबाद तक का यह मार्ग 299 किलोमीटर का रहेगा। इस मार्ग पर 22 स्टेशन बनाये गए है।  पूरे रुट में 656 छोटे तथा 43 बड़े पुल आएंगे। 

उदयपुर अहमदाबाद प्रतिदिन इंटरसिटी ट्रैन चलने से मेवाड़ को अहमदाबाद से गुजरात के अन्य जिले, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक के रास्ते दक्षिण भारत से सीधा जुड़ाव हो जाएगा। 

अभी दक्षिण भारत से जुड़ने में 2 से 3 साल का करना होगा इंतज़ार 

उदयपुर अहमदाबाद मार्ग पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम भी शुरू हो चूका है। लेकिन इसको पूरा होने में डेढ़ से दो साल का समय और लगेगा। ऐसे में मेवाड़ से दक्षिण के लिए दूत गति से संचालित होने वाली ट्रेनों में सफर करने के लिए अभी दो से तीन साल के लिए और समय लग सकता है।   

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal