उदयपुर-बड़ी सादड़ी-उदयपुर ट्रेन का इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा के रूप में संचालन


उदयपुर-बड़ी सादड़ी-उदयपुर ट्रेन का इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा के रूप में संचालन

26 जनवरी 2023 से होगा संचालन  

 
udaipur badi sadri

उदयपुर 24 जनवरी 2023। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 09613/09614  उदयपुर- बड़ी सादड़ी-उदयपुर ट्रेन को इलेक्ट्रिक इंजन के माध्यम से संचालित किए जाने का निर्णय लिया है। 

इसके अंतर्गत दिनांक 26.01.2023 से प्रतिदिन उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 09613 उदयपुर-बड़ी सादड़ी ट्रेन को विद्युत रेल सेवा के रूप में संचालित की जाएगी। इसी प्रकार दिनाँक 26.01.2023 से प्रतिदिन बड़ी सादड़ी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 09614 बड़ी सादड़ी-उदयपुर ट्रेन विद्युत रेल सेवा के रूप में संचालित की जाएगी। 

विदुतीकृत रेल के संचालन से डिजल इंजन नहीं होने से वायु प्रदूषण में कमी आती है, रेलवे के परिचालन अनुपात में सुधार होता है और ऊर्जा संरक्षण में भी मदद मिलती है। यात्री तथा माल परिवहन तीव्र गति से होता है। जिससे गाडियों की संख्या में बढोतरी संभव होती है। डीजल के खपत की बचत होने से रेल राजस्व की भी बचत होती है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal