उदयपुर सिटी -चित्तौड़गढ़ रेल सेवा (दैनिक) का उदयपुर स्टेशन पर शुभारंभ


उदयपुर सिटी -चित्तौड़गढ़ रेल सेवा (दैनिक) का उदयपुर स्टेशन पर शुभारंभ 

मार्ग में राणा प्रताप नगर, देबारी, खेमली, भीमल, मावली जंक्शन, फतेहनगर, भूपालसागर, कपासन, पांडोली, नेतावल, घोसुंडा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

 
udaipur chittodgadh

उदयपुर 26 मार्च 2022 । उदयपुर सिटी-चित्तौड़गढ़ यात्री गाड़ी संख्या 09601 का शुभारंभ समारोह आज दिनांक 26.03.2022 को सांय 6:45 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पर आयोजित किया गया।  

समारोह के मुख्य अतिथि गुलाबचंद कटारिया नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा द्वारा विशिष्ट अतिथि कनकमल कटारा सांसद लोकसभा बांसवाड़ा तथा मंडल रेल प्रबंधक अजमेर नवीन कुमार परसुरामका की गरिमामयी उपस्थिति में सांय 7:30 बजे हरी झंडी दिखाकर उदयपुर से रवाना कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत सहित मंडल के अन्य शाखाधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे।

udaipur chittorgarh

यात्रा के पहले दिन इस उदयपुर-चित्तौड़गढ़ ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्रियों ने यात्रा की और उत्साहित नजर आए। उल्लेखनीय है कि पूर्व में उदयपुर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर के बीच प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 59605/59606 के स्थान पर गाड़ी संख्या 09601/09602  उदयपुर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया गया है । 

गाड़ी संख्या 09601 उदयपुर- चित्तौड़गढ़ रेल सेवा प्रतिदिन 19:30 बजे उदयपुर से रवाना होकर 22:15 बजे चित्तौड़गढ़ स्टेशन पहुंचेगी और मार्ग में राणा प्रताप नगर, देबारी, खेमली, भीमल, मावली जंक्शन, फतेहनगर, भूपालसागर, कपासन, पांडोली, नेतावल, घोसुंडा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal