उदयपुर सिटी-मैसूर-उदयपुर सिटी हमसफर साप्ताहिक रेलसेवा का 11 जुलाई से शुरू


उदयपुर सिटी-मैसूर-उदयपुर सिटी हमसफर साप्ताहिक रेलसेवा का 11 जुलाई से शुरू 

वाया चित्तौडगढ, रतलाम, सूरत, पुणे, हुबली, बैंगलूरू होगा संचालन

 
Udaipur Mysore Hamsafar

उदयपुर 8 जुलाई 2022 । रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-मैसूर-उदयपुर सिटी हमसफर साप्ताहिक रेलसेवा का पुनः संचालन किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19667, उदयपुर सिटी-मैसूर हमसफर साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 11.07.22 से प्रत्येक सोमवार को उदयपुर सिटी से 21.15 बजे रवाना होकर बुधवार को 16.25 बजे मैसूरू पहुॅचेगी। 

udaipur mysore

इसी प्रकार गाडी संख्या 19668, मैसूर-उदयपुर सिटी हमसफर साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 14.07.22 से प्रत्येक गुरूवार को मैसूरू से 10.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 03.35 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। 

यह रेलसेवा मार्ग में चित्तौडगढ, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पुणे, मिराज जं., बेलगावि, हुबली, दावणगेरे, बैगलूरू व मंड्या स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal