उदयपुर 2 नवंबर 2022 । पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर व मण्डलों पर मालखेड़ी-गुना रेलखण्ड के मध्य मलखेड़ी-महादेवखेड़ी स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार रेलसेवा दिनांक 12.11.22 को रद्द रहेगी। जबकि गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 13.11.22 को रद्द रहेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 02181 रीवा-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.11.22 को रद्द रहेगी। जबकि गाडी संख्या 02182 उदयपुर- रीवा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.11.22 को रद्द रहेगी।
सभी रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 18573, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 10.11.22 व 17.11.22 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 18574, भगत की कोठी-विशाखापट्टनम रेलसेवा दिनांक 12.11.22 व 19.11.22 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 10.11.22 व 17.11.22 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर रेलसेवा दिनांक 12.11.22 व 19.11.22 को रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 19608, मदार-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 07.11.22 व 14.11.22 को रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा दिनांक 10.11.22 व 17.11.22 को रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 20971, उदयपुर-शालीमार रेलसेवा दिनांक 12.11.22 को रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 13.11.22 को रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 18009, सांतरागाछी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 11.11.22 को रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 18010, अजमेर-सांतरागाछी रेलसेवा दिनांक 13.11.22 को रद्द रहेगी।
11. गाडी संख्या 20471, पुरी- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 13.11.22 को रद्द रहेगी।
12. गाडी संख्या 20472, बीकानेर- पुरी रेलसेवा दिनांक 16.11.22 को रद्द रहेगी।
13. गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 13.11.22 को रद्द रहेगी।
14. गाडी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 14.11.22 को रद्द रहेगी।
15. गाडी संख्या 02181, रीवा-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.11.22 को रद्द रहेगी।
16. गाडी संख्या 02182, उदयपुर- रीवा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.11.22 को रद्द रहेगी।
17. गाडी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 14.11.22 को रद्द रहेगी।
18. गाडी संख्या 18208, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 15.11.22 को रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
1. गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 16.11.22 व 17.11.22 को जबलपुर से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग कटनी मुरवाड़ा-बीना मालखेड़ी- महादेवखेड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुरवाड़ा-बीना मालखेड़ी-बीना-महादेवखेड़ी होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर रेलसेवा जो दिनांक 16.11.22 व 17.11.22 को अजमेर से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग महादेवखेड़ी-बीना मालखेड़ी-कटनी मुरवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया महादेवखेड़ी-बीना-बीना मालखेड़ी-कटनी मुरवाड़ा होकर संचालित होगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal